Rhea Chakraborty: Rhea Bail Hearing News | Sushant Singh Rajput Death Cases Latest Update | Bombay High Court May Pronounce Verdict On Rhea’s Bail Plea | रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी, जेल में 29 दिन से बंद हैं; जमानत पर हाईकोर्ट का फैसला कल

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Rhea Chakraborty: Rhea Bail Hearing News | Sushant Singh Rajput Death Cases Latest Update | Bombay High Court May Pronounce Verdict On Rhea’s Bail Plea

मुंबई33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिया को नारकोटिक्स ब्यूरो ने 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। (फाइल फोटो)

सेशन कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) 14 दिन और बढ़ा दी है। ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट कल फैसला सुना सकती है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। लोअर कोर्ट से 2 बार अर्जी खारिज होने के बाद एक्ट्रेस ने हाईकोर्ट में अपील की थी।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था। रिया के साथ उनके भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा की जमानत अर्जियों पर भी हाईकोर्ट आज फैसला सुना सकता है।

NCB की दलील- रिया ड्रग्स सिंडिकेट की एक्टिव मेंबर
NCB ने रिया और शोविक की जमानत का विरोध किया है। जांच एजेंसी ने कोर्ट में दिए एफिडेविट में कहा है कि रिया और शोविक ड्रग्स सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर हैं और कई हाई सोसाइटी लोगों और ड्रग्स सप्लायर्स से जुड़े हैं। इन पर धारा 27A लगाई गई है, इसलिए इन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। NCB ने कहा कि रिया ने ड्रग्स खरीदने की बात कबूल की है। उन्होंने माना कि ड्रग्स खरीदने के लिए सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत और शोविक से कहा था।

रिया के वकील की दलील- सुशांत पहले से ड्रग्स लेते थे
एक्ट्रेस के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा था कि रिया के सुशांत की लाइफ में आने से पहले ही वे ड्रग्स लेते थे। सुशांत को ड्रग्स की लत थी। यह बात 3 एक्ट्रेस कह चुकी हैं। रिया की तरह ही श्रद्धा कपूर और सारा अली खान ने कहा है कि सुशांत 2019 से पहले से ड्रग्स लिया करते थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

धूल उड़ने को लेकर पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, दो पुत्र भी घायल

Tue Oct 6 , 2020
मथुरा। कोतवाली सुरीर क्षेत्र अंतर्गत गांव ब्योहई में परिवारिक रिश्तेदारी में चल रहे विवाद में मंगलवार सुबह विवाद हो गया, जिसके चलते एक पक्ष ने लाइसेंसी बंदूक से दंपत्ति की निर्मम हत्या कर दी, दम्पत्ति के दोनों पुत्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस गांव में […]