Nadia became the first qualifier player in the Open Era to reach the semi-finals; Diego Schwartzman reaches the semifinals of Grand Slam for the first time in Men’s Singles | नादिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बनीं; मेन्स सिंगल्स में पहली बार डिएगो श्वार्ट्जमैन ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे

  • Hindi News
  • Sports
  • Nadia Became The First Qualifier Player In The Open Era To Reach The Semi finals; Diego Schwartzman Reaches The Semifinals Of Grand Slam For The First Time In Men’s Singles

पेरिसएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मेन्स सिंगल्स में 12 वी सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन ने तीसरी सीड डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 5 घंटे 8 मिनट तक चला।

  • वर्ल्ड नंबर 131 नादिया पोडोरोस्का ने नंबर-5 एलिना स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया
  • डिएगो श्वार्ट्जमैन ने डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया

फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स में उलटफेर का दौर जारी है। अब गैरवरीय नादिया पोडोरोस्का ने तीसरी सीड एलिना स्वितोलिना को सीधे सेटों में हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची हैं। अर्जेंटीना की वर्ल्ड नंबर 131 नादिया ने वर्ल्ड नंबर-5 यूक्रेन की स्वितोलिना को 6-2, 6-4 से हराया। 23 साल की नादिया फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में पहली क्वालिफायर खिलाड़ी बन गई हैं।

ओपन एरा से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एरा तीसरी खिलाड़ी

वे किसी भी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ओपन एरा में सिर्फ तीसरी महिला खिलाड़ी हैं। इससे पहले, एलेक्जेंड्रा स्टीवेनसन 1999 विंबलडन और क्रिस्टीन डोरे 1978 आॅस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थीं।

2004 के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी

नादिया फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 2004 के बाद पहली अर्जेंटीनियाई खिलाड़ी हैं। जहां उनका सामना इगा स्वातेक और मार्टिना ट्रेविसान के मुकाबले की विजेता से होगा।

श्वार्ट्जमैन और थिएम के बीच 5 घंटे से ज्यादा समय तक चला मुकाबला

मेन्स सिंगल्स में 12 वी सीड डिएगो श्वार्ट्जमैन ने तीसरी सीड डोमनिक थिएम को 7-6 (1) 5-7 6-7 (6) 7-6 (5) 6-2 से हराया। दोनों के बीच यह मुकाबला 5 घंटे 8 मिनट तक चला। डिएगो पहली बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

कोलिंस पहली बार क्वार्टर फाइनल में
अमेरिका की डेनियल रोस कोलिंस पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं। गैरवरीय कोलिंस ने 30वीं सीड ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया। कोलिंस का सामना अपने ही देश की चौथी सीड सोफिया केनिन से होगा। वहीं, पुुरुष सिंगल्स में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। 17वीं सीड कारेनो ने जर्मनी के डेनियल अल्टमेयर को 6-2, 7-5, 6-2 से हराया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICICI Bank launches debit card for overdraft account holders, even if there is no money in the account, you can transact up to 3 lakh rupees | ICICI बैंक ने ओवरड्राफ्ट अकाउंट होल्डर्स के लिए लॉन्च किया डेबिट कार्ड, अकाउंट में पैसा न होने पर भी कर सकेंगे 3 लाख रुपए तक का लेनदेन

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News Utility ICICI Bank Launches Debit Card For Overdraft Account Holders, Even If There Is No Money In The Account, You Can Transact Up To 3 Lakh Rupees नई दिल्ली6 घंटे पहले कॉपी लिंक यह सुविधा भी पर्सनल लोन की ही तरह होती है। इसके लिए बैंक वीजा डेबिट […]

You May Like