Fastest seven and a half year rise in debt owed to central and state governments up 14 point 3 pc in June quarter | केंद्र व राज्य सरकारों के बकाया कर्ज में साढ़े सात साल की सबसे तेज बढ़ोतरी, जून तिमाही में 14.3% बढ़ा, नॉन-फाइनेंशियल कर्ज 9.1% बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • Fastest Seven And A Half Year Rise In Debt Owed To Central And State Governments Up 14 Point 3 Pc In June Quarter

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

​​​​​​​एनएफएस कर्ज में साल-दर-साल आधार पर 9.1% की बढ़ोतरी और नॉमिनल जीडीपी में सालाना आधार पर 0.6% की गिरावट के कारण जून तिमाही में एनएफएस डेट-टू-जीडीपी रेश्यो में बढ़ोतरी हुई है

  • नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर का बकाया कर्ज जून तिमाही में 322 लाख करोड़ रुपए (जीडीपी का 167.3%) था
  • इससे पहले की कुछ तिमाहियों में एनएफएस कर्ज जीडीपी के 153% के स्तर पर बना हुआ था

देश के नॉन-फाइनेंशियल सेक्टर (एनएफएस) का बकाया कर्ज इस कारोबारी साल की पहली तिमाही में बढ़कर 322 लाख करोड़ रुपए (जीडीपी का 167.3%) पर पहुंच गया। इससे पहले की कुछ तिमाहियों में यह कर्ज जीडीपी के 153 फीसदी के स्तर पर बना हुआ था। वहीं एनएफएस के अंदर केंद्र व राज्य सरकारों का कुल कर्ज पहली तिमाही में 14.3 फीसदी बढ़ा। यह 30 तिमाहियों या साढ़े 7 साल की सबसे तेज बढ़ोतरी है।

मोतीलाल ओसवाल इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनएफएस कर्ज में साल-दर-साल आधार पर 9.1 फीसदी की बढ़ोतरी और नॉमिनल जीडीपी में सालाना आधार पर 0.6 फीसदी की गिरावट के कारण जून तिमाही में एनएफएस डेट-टू-जीडीपी रेश्यो में बढ़ोतरी हुई है।

नॉन गवर्नमेंट-नॉन फाइनेंशियल डेट 4.6% बढ़ा

नॉन गवर्नमेंट-नॉन फाइनेंशियल (एनजीएनएफ) डेट जून तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 4.6 फीसदी बढ़ा, जबकि मार्च तिमाही में यह ग्रोथ 4 फीसदी के रिकार्ड निचले स्तर पर था। एनजीएनएफ के अंदर हाउसहोल्ड डेट में जून तिमाही में 6 फीसदी का ग्रोथ हुआ। यह रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब है। मार्च तिमाही में यह दर 8.9 फीसदी थी। मार्च 2009 तिमाही में यह दर 5.7 फीसदी थी, जो अब तक का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

नॉन-फाइनेंशियल कॉरपोरेट डेट में 3.7% की बढ़ोतरी

नॉन-फाइनेंशियल कॉरपोरेट (एनएफसी) डेट 3.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। यह दूसरा रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस डेट में मार्च 2020 तिमाही में 1 फीसदी का रिकॉर्ड लो ग्रोथ दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का डेट ग्रोथ दो दशकों में पहली बार सितंबर 2019 तिमाही में घटकर इकाई अंक पर आ गया। कोरोनावायरस महामारी के बावजूद जून तिमाही में यह इकाई अंकों पर ही रहा।

क्रेडिट गारंटी योजना शुरू होने के बाद सितंबर तिमाही में एनजीएनएफ डेट के ग्रोथ की रफ्तार बढ़ी

रिपोर्ट में कहा गया कि महामारी के कारण आर्थिक गतिविधियों के बंद होने से डूट-टू-जीडीपी रेश्यो में बढ़ोतरी की आशंका थी। लेकिन पिछली कुछ तिमाहियों के मुकाबले जून तिमाही में कर्ज बढ़ोतरी की रफ्तार में थोड़ी ही बढ़ोतरी हुई। इस दौरान एनएफएस डेट का ग्रोथ रेट अमेरिका में 11.7 फीसदी रहा, जो 15 साल का ऊपरी स्तर है। ब्रिटेन में यह दर 10.2 फीसदी रही, जो 11 साल का ऊपरी स्तर है। जापान में यह 4.6 फीसदी रही, जो 24 साल का ऊपरी स्तर है। चीन में यह 12.4 फीसदी रही, जो 10 तिमाहियों का ऊपरी स्तर है। मई के मध्य में क्रेडिट गारंटी स्कीम घोषित होने के बाद सितंबर तिमाही में एनजीएनएफ डेट के ग्रोथ की रफ्तार में बढ़ोतरी हुई।

भारती इंफ्राटेल में इंडस टावर्स के विलय का रास्ता हुआ साफ, वोडाफोन ग्रुप को कर्जदाताओं से मिली मंजूरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

H1B Visa: US H1B Visa Rules 2020 | H1B VISA Indian IT Companies | Here's Latest Updates From Donald Trump Administration | ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले एच-1बी वीजा से जुड़े नियम सख्त किए; इससे भारतीय आईटी प्रोफेशनल्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं

Wed Oct 7 , 2020
Hindi News International H1B Visa: US H1B Visa Rules 2020 | H1B VISA Indian IT Companies | Here’s Latest Updates From Donald Trump Administration वॉशिंगटन2 घंटे पहले अमेरिकी कंपनियां एच1-बी वीजा के तहत दूसरे देशों के टेक्निकल एक्सपर्ट्स को नियुक्त करती हैं। इसमें ज्यादातर भारतीय होते हैं। -फाइल फोटो व्हाइट […]