एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

चेन्नई सुपर किंग्स की मैच में मजबूत स्थिति को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान।
आईपीएल के सीजन-13 का 21वां मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच काफी रोमांचक रहा। मैच में कोलकाता ने 10 रन से जरूरत जीत दर्ज की, लेकिन इस दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के शानदार कैच भी देखने को मिले। मैच को देखने पहुंचे केकेआर के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना खान के रिएक्शन देखने लायक थे।
मैच एक समय पूरी तरह चेन्नई के पक्ष में लग रहा था, लेकिन कोलकाता ने आखिरी के 3 ओवर में अचानक बाजी पलट दी। इसमें आंद्रे रसेल ने 2 ओवर किए और 18 रन देकर 1 विकेट भी लिया। एक ओवर सुनील नरेन ने किया, जिसमें सिर्फ 10 रन दिए।

कोलकाता के ओपनर राहुल त्रिपाठी ने 51 बॉल पर 81 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने हवा में छलांग लगाकर शिवम मावी का शानदार कैच लपका।

रविंद्र जडेजा ने बाउंड्री पर सुनील नरेन का शानदार कैच लिया।

नरेन का कैच लेने के बाद जडेजा बाउंड्री से टकराने वाले थे। तभी उन्होंने बॉल फाफ डु प्लेसिस की ओर फेंकी, जिसे कैच कर लिया गया।

कैच लेने के बाद फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा कुछ इस तरह खुशी मनाते हुए।

चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन ने 40 बॉल पर 50 रन की पारी खेली।

वॉटसन की पारी के दौरान टेंशन में नजर आए शाहरुख खान और सुहाना खान।

सुनील नरेन ने वॉटसन को एलबीडब्ल्यू किया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी रहा और केकेआर ने मैच को जीत लिया।

महेंद्र सिंह धोनी को वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। धोनी ने 12 बॉल पर 11 रन बनाए।

चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

मैच जीतने के बाद शाहरुख खान और सुहाना खान कुछ इस तरह खुश नजर आए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक इस मैच में नए लुक में नजर आए।