Mumbai Indians fast bowler most successful in powerplay and death over | डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस तीनों डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही, पावर-प्ले और डेथ ओवर में उसके तेज गेंदबाज सबसे सफल

  • Hindi News
  • Sports
  • Mumbai Indians Fast Bowler Most Successful In Powerplay And Death Over

दुबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीजन में 20 मैच के बाद बुमराह ने सबसे ज्यादा 69 डॉट गेंदें फेंकी हैं। हालांकि, उन्होंने ही सबसे ज्यादा 11 छक्के खाए हैं।

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को हराकर चौथी जीत दर्ज की थी। इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन के गेंदबाज, बल्लेबाज और फील्डर के प्रदर्शन से लग रहा है कि उन्होंने खिताब बचाने की तैयारी शुरू कर दी है। उनके तेज गेंदबाज पावर-प्ले और डेथ ओवर में सबसे सफल हैं। वहीं, आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड भी मुंबई के नाम है। सीजन में 20 मैच के बाद बुमराह ने सबसे ज्यादा 69 डॉट गेंदें फेंकी हैं। हालांकि, उन्होंने ही सबसे ज्यादा 11 छक्के खाए हैं।

मुंबई के नाम ये भी रिकॉर्ड

  • 28 बार विरोधी टीमों को ऑलआउट किया है मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा। चेन्नई (19) दूसरे नंबर पर है। बेंगलुरू ने 17, राजस्थान ने 15, पंजाब ने 14, दिल्ली और हैदराबाद ने 12-12, कोलकाता ने 11 बार विरोधियों को ऑलआउट किया।
  • 1156 छक्के हो गए हैं मुंबई के आईपीएल में। बेंगलुरू (1152) दूसरे, पंजाब (1008) तीसरे, चेन्नई (1006) चौथे, कोलकाता (962) पांचवें, दिल्ली (921) छठे, राजस्थान (730) सातवें और हैदराबाद (551) आठवें पर है।

मुंबई ने लगातार सबसे ज्यादा बार 190+ स्कोर किया
मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ 193 रन बनाए थे। टीम ने लगातार पांचवें मैच में 190+ स्कोर किया। लगातार सबसे ज्यादा बार 190+ स्कोर करने वाली टीम है। चेन्नई, दिल्ली, गुजरात और पंजाब ने लगातार 3-3 बार 190+ का स्कोर बनाया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

As countries throw out Huawei, India & Japan sign pact on 5G

Thu Oct 8 , 2020
NEW DELHI: The 13th India-Japan foreign ministers’ strategic dialogue on Wednesday saw the two sides finalising the text of a cyber security agreement that promotes cooperation in 5G, Internet of Things (IoT) and Artificial Intelligence (AI) apart from security and resilience in the areas of Critical Information Infrastructure. While details […]

You May Like