RR VS DC IPL LIVE Score Today Updates | Rajasthan Royals Vs Delhi Capitals IPL 2020 Match 23rd Live Cricket Score And Latest Updates | राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; धवन और ऋषभ 100 छक्के से एक कदम दूर

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RR VS DC IPL LIVE Score Today Updates | Rajasthan Royals Vs Delhi Capitals IPL 2020 Match 23rd Live Cricket Score And Latest Updates

शारजाह2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की।

आईपीएल के 13वें सीजन का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली के शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं। धवन और ऋषभ पंत आईपीएल में 100 छक्के पूरे करने से एक कदम दूर हैं। मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो दिल्ली ने 3 और राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दिल्ली और राजस्थान के बीच 2 मैच खेले गए थे, दोनों बार दिल्ली ने राजस्थान को हराया था।

दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में कप्तान स्टीव स्मिथ समेत जोस बटलर, एंड्र्यू टाई और जोफ्रा आर्चर जैसे विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया गया। वहीं, दिल्ली टीम में विदेशी प्लेयर शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे को मौका मिला।

राजस्थान टीम में 2 बदलाव
राजस्थान टीम में दो बदलाव किए। टॉम करन और अंकित राजपूत की जगह एंड्र्यू टाई और वरुण एरॉन को मौका मिला। वहीं दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया।

दोनों टीमें
दिल्ली:
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्तजे।
राजस्थान: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, एंड्र्यू टाई, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन और कार्तिक त्यागी।

राजस्थान ने शारजाह में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था
शारजाह में ही पंजाब के खिलाफ तो राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं सीजन में राजस्थान ने अबु धाबी में 2 और दुबई में एक मैच खेला है, तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। 81 मैच में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.72% है। वहीं, राजस्थान ने अब तक कुल 152 मैच खेले हैं। 77 में उसे जीत मिली और 73 में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 47.52% है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CLAT 2020| The court refused to cancel the examination held on September 28, because of the mistakes in the examination, the candidates filed a petition against the irregularities in the exam | 28 सितंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने से कोर्ट ने किया इनकार, परीक्षा में गड़बड़ियों की चलते कैंडिडेट्स ने दायर की थी याचिका

Fri Oct 9 , 2020
Hindi News Career CLAT 2020| The Court Refused To Cancel The Examination Held On September 28, Because Of The Mistakes In The Examination, The Candidates Filed A Petition Against The Irregularities In The Exam 37 मिनट पहले कॉपी लिंक 28 सितंबर को आयोजित हुई क्लैट 2020 परीक्षा में हुई गड़बड़ियों […]

You May Like