महज 30 हजार के लिए महिला की गला काटकर हत्या, चंद घंटों में पकड़ा गया क़ातिल

कोलकाता। राजधानी कोलकाता के सदर्न एवेंयू इलाके में एक ऐप कैब के अंदर महिला की गला काटकर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों के अंदर सुलझा ली है। क़ातिल शिव शंकर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि उसने महिला से 30 हज़ार रुपये उधार लिए थे जिसे वह लगातार मांग रही थी। इसीलिए शुक्रवार दोपहर के समय उसे ऐप कैब में साथ ले गया था और मौका देख कर मौत के घाट उतार दिया था। शव को ठिकाने लगाने के लिए शाम तक घूमते रहे थे। देर शाम शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी और देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। शनिवार सुबह कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। 

बताया गया कि सदर्न एवेन्यू में मुदाअली से एक ऐपकैब में ले जाने के दौरान महिला की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी दास (45) के रूप में हुई। वह चारु मार्केट थाना इलाके की रहने वाली थी। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि वह कल दोपहर से लापता थी। उसका शव रात में बाईपास के नहर से बरामद किया गया था। महिला मुदियाली के एक घर में नौकरानी के रूप में काम करती थी। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि शिवशंकर दास नामक युवक उसे एक ऐप कैब में ले गया था। इसके बाद उसने सदर्न एवेन्यू में कार में गला काट दिया। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए अलग-अलग जगहों पर भटकता रहा। बाद में शाम को, शव को बाईपास नहर में फेंक दिया गया। जांच के मुताबिक, युवक ने महिला से 30 हजार रुपये उधार लिए थे। आरोपी ने पुलिस से दावा किया कि उस पैसे को वापस मांगने पर ही उसने मौत के घाट उतारा है। जिस वाहन में हत्या हुई, वह भवानीपुर से जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी शिवशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया है। 

यह खबर भी पढ़े: आज तक आप ने कई अनोखे होटल के बारे में सुना होगा, लेकिन कभी ऐसे होटल के बारे में नहीं सुना होगा!

यह खबर भी पढ़े: जुलाई 2020 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी ये 5 फिल्में, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli Fitness Video With Power Snatch Exercise with Hardik Pandya Krunal Pandya News Updates | कोहली ने जिम करते हुए वीडियो शेयर किया; लिखा- पावर स्नैच एक्सरसाइज सबसे ज्यादा पसंद, इसे रोज करना चाहूंगा

Sat Jul 4 , 2020
विराट कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन बनाए, उनके नाम 248 वनडे में 11867 और 81 टी-20 में 2794 रन हैं हाल ही में कोहली ने फ्लाई पुश-अप लगाते हुए वीडियो शेयर किया था, उनके चैलेंज पंड्या भाइयों ने पूरा किया दैनिक भास्कर Jul 04, 2020, 06:35 PM IST […]