- Hindi News
- International
- France News Updates: 5 Killed In Collision Between Tourist Plane And Microlight Aircraft In France
पेरिस2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

-प्रतीकात्मक फोटो
- फ्रांस सरकार के अधिकारी के मुताबिक, हादसा शाम 4:30 बजे हुआ
- घटनास्थल से मलबे को हटाने में जुटे कर्मचारी, हादसे की जांच के आदेश
फ्रांस में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां एक टूरिस्ट प्लेन और लाइटवेट एयरक्राफ्ट की टक्कर हो गई। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। लोकल गवर्नमेंट के ऑफिसर नादिया सेजियर ने बताया कि दो लोगों को ले जा रहे माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट ने करीब 4:30 बजे, डीए-40 पर्यटक टूरिस्ट प्लेन में टक्कर मार दी।
इस प्लेन में तीन लोग सवार थे। घटना के बाद सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। पांचों शव को मलबे से निकाला जा चुका है। अब कर्मचारी मलबे को हटाने में जुटे हैं। उधर, फ्रांस सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।