पन्द्रह लाख कीमत की 210 पेटी अवैध शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

शाहजहांपुर। सदर बाजार पुलिस ने तस्करी कर केंटर में छुपकर ले जाई जा रही 15 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी व कारोबार करने वालों व्यक्तियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 

एसपी ने बताया कि शुक्रवार रात सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली कि शराब तस्कर केंटर में कबाड़ के बीच अंग्रेजी शराब को छुपकर ला रहे। जिसके बाद सदर बाजार थानाध्यक्ष अशोक पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतवा खुर्द बाईपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने एक कैंटर में कबाड़ के बीच छुपकर रखी गई 210 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।पकड़े गए तस्कर उप्र के जनपद शामली के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झाल निवासी सूरज मलिक, दयानन्द निवासी संजय तोमर तथा हरियाणा के जनपद पानीपत के थाना चांदनीबाग क्षेत्र के ग्राम नागलखेड़ी निवासी विकास है। 

श्री आनंद ने बताया की तस्कर हरियाणा से तस्करी कर शराब को ला रहे थे। पकड़े गए तस्करो के कब्जे से पुलिस ने एक कार व एक अवैध हथियार भी बरामद किया है। इसके अलावा सूरज व संजय पहले भी शामली में शराब तरकारी में मामले में जेल जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपये है।

यह खबर भी पढ़े: कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान में सुरक्षाबलों ने की हथियारों की बड़ी खेप बरामद

यह खबर भी पढ़े: महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर अभद्र धमकी के बाद रांची पुलिस अलर्ट, फार्म हाउस की बढ़ाई सुरक्षा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Walmart India reports Rs 299 crore in net loss in FY20; revenue up 20%

Sun Oct 11 , 2020
Flipkart had acquired Walmart India’s wholesale business in July this year. (Image: PTI) Walmart India, whose wholesale operation was acquired by Flipkart in July this year, saw its losses for the financial year (FY) 2020 increase 74 per cent from last FY. The company reported Rs 299.20 crore in net […]