IPL 2020, SRH Vs RR – MI Vs DC Head To Head Record; Predicted Playing DREAM11, IPL Match Preview Update | पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने; शाम को पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन के लिए मुंबई-दिल्ली में भिड़ंत होगी

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल के 13वें सीजन में आज चौथा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। पहला मुकाबला दोपहर में 3.30 बजे दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच होगा। इसके बाद शाम 7.30 बजे अबु धाबी में पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी।

डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने इस सीजन में खेले 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। टीम 6 पॉइंट के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, राजस्थान ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन लगातार 4 मैच हारकर वह 7वें स्थान पर है। ऐसे में उसके सामने टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करने की चुनौती होगी।

दिल्ली-मुंबई में से जीतने वाली टीम टॉप पर पहुंचेगी

इसके बाद शाम को टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमें दिल्ली और मुंबई आमने-सामने होंगी। दिल्ली इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ की ओर एक कदम ओर बढ़ाना चाहेगी। वहीं, मुंबई के पास दिल्ली को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर जाने का मौका होगा।

हैदराबाद-राजस्थान के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

मुंबई-दिल्ली के महंगे खिलाड़ी
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई और अबु धाबी में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। दुबई में तापमान 25 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, अबु धाबी में तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दोनों जगह पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी।

दुबई में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वहीं, अबु धाबी में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। दुबई में इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है। वहीं, अबु धाबी में पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

दुबई में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

अबु धाबी में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

हैदराबाद ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में हैदराबाद का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में सनराइजर्स हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.50% है। एसआरएच ने अब तक कुल 114 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 61 मैच जीते और 53 हारे हैं। वहीं, राजस्थान का सक्सेस रेट 50.66% है। राजस्थान ने अब तक कुल 153 मैच खेले हैं, जिनमें उसने 77 जीते और 74 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।

मुंबई का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में मुंबई इंडियंस का सक्सेस रेट दिल्ली कैपिटल्स से ज्यादा है। मुंबई ने अब तक लीग में अब तक कुल 193 मैच खेले हैं। इनमें उसने 113 जीते और 80 हारे हैं। ऐसे में मुंबई का सक्सेस रेट 58.29% है। वहीं, दिल्ली ने अब तक खेले कुल 183 मैचों में से 82 जीते और 99 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे। दिल्ली का सक्सेस रेट 45.02% है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aarti Raghunath created world record by doing 520 online courses in 88 days, about 10 courses done in lockdown daily and continued to study M.Sc. | आरती रघुनाथ ने 88 दिन में 520 ऑनलाइन कोर्स करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, लॉकडाउन में रोज किए लगभग 10 कोर्स और एमएससी की पढ़ाई भी जारी रखी

Sun Oct 11 , 2020
Hindi News Women Lifestyle Aarti Raghunath Created World Record By Doing 520 Online Courses In 88 Days, About 10 Courses Done In Lockdown Daily And Continued To Study M.Sc. एक मिनट पहलेलेखक: शाहीन अंसारी वे एमईएस कॉलेज में एमएससी बायोकेमेस्ट्री की सेकंड ईयर स्टूडेंट हैं वे कहती हैं कि इन […]

You May Like