Captain Dhoni said – The batting of the team is the biggest concern in the IPL; The batsmen have to play big shots without worrying about getting out | कप्तान धोनी बोले- आईपीएल में टीम की बल्लेबाजी सबसे बड़ी चिंता; बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने होंगे, भले ही आउट हो जाएं

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • Captain Dhoni Said The Batting Of The Team Is The Biggest Concern In The IPL; The Batsmen Have To Play Big Shots Without Worrying About Getting Out

दुबई36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 से हराया
  • बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 66 रन बनाए

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि आईपीएल में उनकी टीम की सबसे बड़ी चिंता बल्लेबाजी है। शनिवार रात धोनी की टीम को विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 37 रन से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 170 रन का टारगेट दिया। चेन्नई 8 विकेट पर 132 रन ही बना सकी। यह चेन्नई की सात मैचों में पांचवी हार है।

उन्होंने कहा कि टीम में कई कमियां है। जब हम मैच में एक गलती सुधारते हैं तो दूसरी तरफ दूसरी गलती कर देते हैं। हमें जीतने के लिए एक साथ सभी गलतियों को सुधारने का प्रयास करना होगा। ,तभी हम मैच में जीत सकेंगे। मुझे उम्मीद है कि जब एक बार रिजल्ट हमारे फेवर में आने लगेगा तो परिस्थितियां कुछ और होगी।

बड़े शॉट खेलने होंगे- धोनी

धोनी ने माना कि बल्लेबाज बड़े शॉट नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने कहा- बल्लेबाजी हमारी चिंता की विषय है। आज यह स्पष्ट हो गया। हमें इसमें सुधार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अलग तरीके से खेलना होगा। हमें आउट होने की चिंता किए बिना बड़े शाॅट्स खेलने होंगे। हमें 15-16 ओवर से पहले ही बड़े शॉट खेलने होंगे। क्योंकि निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बनता है।

पिछले मैच में केकेआर ने चेन्नई को 10 रन से हराया था

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई 167 रन का पीछा करते हुए 157 रन ही बना सकी थी। धोनी ने कहा- हमारी बल्लेबाजी में कमी है। हमें 6 ओवर तक और पावर के साथ खेलने होंगे। 6-14 ओवर के दौरान गेंदबाजों को खेलने के लिए प्लान तैयार नहीं कर पा रहे हैं। वहीं अंतिम ओवरों में हम ज्यादा रन दे रहे हैं। इस पर भी हमें काम करना होगा।

बेंगलुरु ने चेन्नई के खिलाफ अंतिम चार ओवरों में 66 रन बनाए थे। जिसके कारण वह 169 रन बना पाई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Entrance exam starts for admission in Jamia Millia Islamia University, exam will continue for admission in 126 UG, PG and Diploma courses till 22 November | जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम शुरू, 22 नवंबर तक 126 यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेस के लिए जारी रहेगी परीक्षा

Sun Oct 11 , 2020
Hindi News Career Entrance Exam Starts For Admission In Jamia Millia Islamia University, Exam Will Continue For Admission In 126 UG, PG And Diploma Courses Till 22 November 27 मिनट पहले कॉपी लिंक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एकेडमिक ईयर 2020-21 में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन समेत 126 कोर्सेस और डिप्लोमा […]

You May Like