aadhaar card ; Now your Aadhaar will look like an ATM card, a new card will be made for 50 rupees | अब ATM कार्ड की तरह दिखेगा आपका आधार, 50 रुपए में बन जाएगा नया आधार कार्ड

  • Hindi News
  • Utility
  • Aadhaar Card ; Now Your Aadhaar Will Look Like An ATM Card, A New Card Will Be Made For 50 Rupees

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देश में रहने वाले 125 करोड़ से ज्यादा नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं

  • आधार कार्ड अब ATM कार्ड की तरह ही पीवीसी कार्ड पर प्रिंट होगा
  • नया कार्ड पहले से अधिक सुविधाजनक होगा

आधार कार्ड हमारे देश में एक बहुत अहम डॉक्यूमेंट है। ये पहचान पत्र के रूप में ज्यादातर जगह मांगा जाता है। पहले ये एक कागज का कार्ड होता था लेकिन, अब आपका आधार कार्ड बदल गया है। UIDAI ने जानकारी दी है कि अब आधार कार्ड को पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड (PVC) पर रीप्रिंट कराया जा सकता है। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह आसानी से वॉलेट में आ जाएगा। साथ ही, इसके जल्दी खराब होने की भी चिंता नहीं होगी। UIDAI ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

क्या है ट्वीट में?

इस ट्वीट में बताया गया कि आप अपने आधार कार्ड को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट करा सकते हैं। यह टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और सबसे लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। इसके सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा।

50 रुपए देना होगी फीस
पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स को पीवीसी कार्ड के नाम से जाना जाता है। यह एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है,​ जिसपर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। इस कार्ड को बनाने के लिए 50 रुपए का शुल्क देना होगा।

कैसे बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड?

  • इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • इस वेबसाइट पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट का आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालना होगा.
  • इसके बाद आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा।
  • ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
  • ससबमिशन के बाद आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। आपको यहां 50 रुपए की फीस जमा करनी होगी।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
  • पूरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

देश में 125 करोड़ लोगों के पास आधार
दिसंबर 2019 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूएडीएआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में रहने वाले 125 करोड़ नागरिकों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। देश में आधार प्रोजेक्ट को 2010 में लागू किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bus carrying 65 people collides with cargo train near rail gate in Thailand, 17 killed, more than 12 injured | 65 लोगों को लेकर जा रही बस रेल फाटक के पास कार्गो ट्रेन से टकराई, 17 की मौत, 12 से ज्यादा घायल

Sun Oct 11 , 2020
Hindi News International Bus Carrying 65 People Collides With Cargo Train Near Rail Gate In Thailand, 17 Killed, More Than 12 Injured 25 मिनट पहले कॉपी लिंक हादसे के बाद रेल पटरी पर बिखरा बस सवार लोगों का सामान। बारिश की वजह से बस ड्राइवर ट्रेन को नहीं देख पाया, […]