Commanding Harmanpreet Kaur, Smriti Mandhana and Mithali Raj; The match will be held from November 4 | यूएई में 3 टीमों के बीच 4 मुकाबले, 9 नवंबर को होगा फाइनल; हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और मिताली राज को कप्तानी

मुबई7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, मिताली राज को वेलोसिटी की कमान मिली। -फाइल फोटो

  • पहला मैच 4 नवंबर को डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के आईपीएल का शेड्यूल घोषित कर दिया है। टूर्नामेंट में 3 टीमों सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। ट्रेलब्लाजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा।

थाईलैंड की नाथाकन पहली बार टूर्नामेंट खेलेंगी
तीनों टीम में भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। थाईलैंड की नाथाकन चानथाम पहली बार टूर्नामेंट खेलेंगी। नाथाकन चानथाम को ट्रेलब्लेजर्स की टीम में शामिल किया गया है। बिगबैश लीग और वुमन्स चैलेंजर्स के शेड्यूल में टकराव की स्थिति बनी है। ऐसे में बिग बैश लीग खेलने वाले प्लेयर टी-20 चैलेंजर्स में नहीं खेलेंगे।

अक्टूबर के तीसरे हफ्ते यूएई जा सकती हैं टीमें
सूत्रों के मुताबिक, यदि हेल्थ से जुड़े नियमों में बदलाव नहीं किए गए, तो तीनों टीमें अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में यूएई रवाना हो सकती हैं। उन्हें वहां 6 दिन के लिए क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा।

2018 में शुरू हुआ टी-20 चैलेंज
वुमन्स टी-20 चैलेंज पहली बार 2018 में खेला गया था। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेल ब्लेजर्स को हराया था। 2019 में भी बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान महिलाओं की तीन टीमों के बीच 4 टी-20 मैच कराए थे। तब तीसरी टीम वेलोसिटी की एंट्री हुई थी।

वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 के लिए तीनों टीमें:
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर, (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सेल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार , आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लाजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुज़हत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज, शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति , सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, सुश्री दिब्यादर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेघ कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU's first cutoff list set to record, this time cutoff reached to 100% for three courses, Admission process will start from October 12 | DU की पहली कटऑफ लिस्ट ने कायम किया नया रिकॉर्ड, तीन कोर्सेस के लिए इस बार 100 फीसदी रहा कटऑफ, 12 अक्टूबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस

Sun Oct 11 , 2020
Hindi News Career DU’s First Cutoff List Set To Record, This Time Cutoff Reached To 100% For Three Courses, Admission Process Will Start From October 12 3 घंटे पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने ग्रेजुएशन कोर्सेस में एडमिशन के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। एकेडमिक […]

You May Like