A Irs Officer Allegedly Committed Suicide In Delhi – दिल्लीः कोरोना के डर से आईआरएस अधिकारी ने तेजाब पीकर दी जान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली  
Updated Mon, 15 Jun 2020 12:03 AM IST

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free में
कहीं भी, कभी भी।

70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद

ख़बर सुनें

द्वारका इलाके में रविवार शाम कोरोना संक्रमण के डर से आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

वह आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे। करीब 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद उन्हें लगता था कि कोरोना होने पर बच्चे व परिवार के अन्य लोग परेशान हो जाएंगे । 

द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2006 के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह (56) द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे। उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी। 

रविवार शाम को वह घर से बाहर निकले और अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में बैठकर तेजाब पी लिया। इसके बाद जब शरीर में जलन होने लगी तो कार से बाहर निकलकर सारे कपड़े उतारकर फेंक दिए। अपार्टमेंट के गार्ड ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन उन्हें तुरंत पास में स्थित अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने बच्चों को परेशान नहीं करने की बात कही है। साथ ही ऑफिस से भी परेशान नहीं करने की बात कही है।  द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन पर दिन हालात गंभीर हो रहे हैं और मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। कल भी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए। राजधानी में कल कोरोना वायरस के 2224 नए मामले सामने आए जबकि 56 लोगों की मौत को गई। 

 

द्वारका इलाके में रविवार शाम कोरोना संक्रमण के डर से आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह ने एसिड पीकर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

वह आयकर विभाग में अपर आयुक्त के पद पर तैनात थे। करीब 3 दिन पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इसके बावजूद उन्हें लगता था कि कोरोना होने पर बच्चे व परिवार के अन्य लोग परेशान हो जाएंगे । 

द्वारका जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2006 के आईआरएस अधिकारी शिवराज सिंह (56) द्वारका के सेक्टर- 6 स्थित सन्मति अपार्टमेंट में रहते थे। उनकी ड्यूटी आरके पुरम स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में थी। 

रविवार शाम को वह घर से बाहर निकले और अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार में बैठकर तेजाब पी लिया। इसके बाद जब शरीर में जलन होने लगी तो कार से बाहर निकलकर सारे कपड़े उतारकर फेंक दिए। अपार्टमेंट के गार्ड ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन उन्हें तुरंत पास में स्थित अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने बच्चों को परेशान नहीं करने की बात कही है। साथ ही ऑफिस से भी परेशान नहीं करने की बात कही है।  द्वारका पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चाणक्यपुरी इलाके में भी वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी केशव सक्सेना ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिन पर दिन हालात गंभीर हो रहे हैं और मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। कल भी दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए। राजधानी में कल कोरोना वायरस के 2224 नए मामले सामने आए जबकि 56 लोगों की मौत को गई। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Delhi University released Admit card of open book exam for PG students, examinations will start from July 1 | पीजी स्टूडेंट्स के लिए जारी ओपन बुक एग्जाम के एडमिट कार्ड, 1 जुलाई से शुरू होगी परीक्षाएं

Mon Jun 15 , 2020
यूनिवर्सिटी ने रद्द की यूजी फर्स्ट और सेकेंड ईयर की परीक्षाएं ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड दैनिक भास्कर Jun 13, 2020, 07:45 PM IST दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीजी कोर्सेस के होने वाले ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल […]

You May Like