Tanishq takes down ‘Ekatvam’ campaign advertisement of Hindu-Muslim couple after social media backlash, Shashi Tharoor slams trolls | हिन्दू लड़की को मुस्लिम घर की बहू दिखाने पर तनिष्क का एड विवादों में; लोगों का लव जिहाद को सपोर्ट करने का आरोप, ब्रांड के सपोर्ट में आए नेता-अभिनेता

  • Hindi News
  • Business
  • Tanishq Takes Down ‘Ekatvam’ Campaign Advertisement Of Hindu Muslim Couple After Social Media Backlash, Shashi Tharoor Slams Trolls

नई दिल्ली23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तनिष्क ने अपने फेस्टिव सीजन के प्रमोशनल एड का नाम ‘एकत्वम’ रखा है

  • यूजर्स पूछ रहे हैं- मुस्लिम के घर हमेशा हिन्दू बहू ही क्यों दिखाई जाती है?
  • विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया

टाटा ग्रुप का मशहूर जूलरी ब्रांड तनिष्क अपने नए विज्ञापन के चलते विवादों से घिर गया है। इस जूलरी ब्रांड को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से लोगों के गुस्सा का शिकार होना पड़ रहा है। दरअसल, फेस्टिव सीजन करीब है। ऐसे में तनिष्क ने अपने प्रमोशन के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। इस विज्ञापन का प्लॉट इंटरफेथ शादी पर आधारित है।

विज्ञापन में एक हिंदू लड़की का मुस्लिम लड़के से शादी दिखाई गई है। इसके बाद से ट्विटर पर तनिष्क को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है। ट्विटर पर #BoycottTanishq के साथ जूलरी ब्रांड का विरोध किया जा रहा है। इस संबंध में हमने तनिष्क से बात करने की कोशिश की लेकिन तनिष्क की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद तनिष्क ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है।

क्या है इस विज्ञापन में ?

तनिष्क के इस प्रमोशनल एड में एक हिंदू लड़की को मुस्लिम फैमिली की बहू के रूप में दिखाया गया है। हिंदू लड़की की मुस्लिम के घर में शादी हुई है और उसकी गोदभराई यानी बेबी शावर के फंक्शन को दिखाया गया है। इसमें हिंदू कल्चर को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम फैमिली सभी तरह के रस्मों रिवाजो को हिंदू धर्म के हिसाब से करती है।

विज्ञापन के अंत में वह प्रेग्नेंट महिला अपनी सास से पूछती है, “मां ये रस्म तो आपके घर में होती भी नहीं है न?” इस पर उसकी सास जवाब देती है, “पर बिटिया को खुश रखने की रस्म तो हर घर में होती है न?” वीडियो में हिंदू-मुस्लिम परिवार को एकजुट दिखाने की कोशिश की गई है।

विज्ञापन लव जिहाद को बढावा देने जैसा

सोशल मीडिया पर भी यह विज्ञापन बहस का मुद्दा बन गया है और लोग इसके बारे में कई तरह की बात कर रहे हैं। कोई इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला बता रहा है, तो कोई एंटी- हिंदू बता रहा है। लोगों का कहना है कि किसी भी धर्म या जाति के बिना कोई विज्ञापन तैयार क्यों नहीं किया जाता है।

क्या जाति धर्म को सामने लाना अनिवार्य है? इतना ही नहीं एक यूजर ने लिखा है कि आखिर हम हर जगह एक हिंदू बहू ही क्यों देखते हैं। क्या मुस्लिम बहू कहीं दिखाई जाती है? वहीं ‘एकत्वम’ के नाम से तैयार किए गए इस विज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कई यूजर्स ने इसे लव-जिहाद को बढ़ावा देने वाला करार दिया। ट्विटर पर तनिष्क के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई और लोग तनिष्क के गहने ना खरीदने की बात करते हुए इसे बायकॉट करने की मांग करने लगे।

शशि थरूर ने जताई नाराजगी

तनिष्क के इस विज्ञापन के विरोध पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट किया, हिंदुत्व ब्रिगेड ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खूबसूरती से दिखाने वाले इस ऐड के चलते तनिष्क का बायकॉट करने की मांग की है। अगर हिंदू-मुस्लिम के एकत्वम से उन्हें इतनी दिक्कत है तो वे पूरी दुनिया में हिंदू-मुस्लिम की एकता के प्रतीक भारत का बायकॉट क्यों नहीं कर देते। वहीं, कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने भी इसपर ट्वीट कर बायकॉट की मांग करने वालों की आलोचना की है। वहीं, कई मशहूर अभिनेता भी ब्रांड के सपोर्ट में आए और ट्रोलर्स के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Election Commission Announce Dates For Elections To 11 Rajya Sabha Seats To Be Completed Before 11th November - चुनाव आयोग ने यूपी-उत्तराखंड की 11 राज्यसभा सीटों के लिए घोषित की चुनाव तारीख

Tue Oct 13 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 13 Oct 2020 12:53 PM IST चुनाव आयोग (फाइल फोटो) – फोटो : social media पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें उत्तर […]