- Hindi News
- Tech auto
- Apple IPhone 12 Launch Today, Features Specifications And Price; Here’s How To Watch The Livestream
कैलिफोर्निया3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एपल इवेंट की लीक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी आईफोन 12 की सीरीज वाले चार नए आईफोन लॉन्च कर सकती है
- ऐसा माना जा रहा है कि नए आईफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आएंगे
- इवेंट को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘Apple’ पर देख सकते हैं
एपल का ‘हाय, स्पीड’ इवेंट कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो स्थिति एपल हेडक्वार्टर से शुरू हो गया है। इवेंट में कंपनी ने आईफोन 12 लॉन्च कर दिया है। साथ ही, स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है। इस इवेंट की शुरुआत एक बार फिर कंपनी के सीईओ टीम कुक ने की थी।
होम पॉड मिनी लॉन्च

ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है
इवेंट की शुरुआत होम पॉड मिनी स्पीकर को लॉन्च करने के साथ हुई। ये एक स्मार्ट स्पीकर है जो आईफोन के साथ कनेक्ट हो जाता है। यानी आप अपने आईफोन को इस स्पीकर की मदद से ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें टच कंट्रोल दिए हैं। स्पीकर की साउंड क्वालिटी बेहतर रहे इसके लिए इसमें 4 रेंज डायनामिक ड्राइवर्स, 360 साउंड और एपल एस5 चिप दी है।
ये स्पीकर इंटेलीजेंट असिस्टेंट फीचर से लैस है। स्पीकर कंपनी के असिस्टेंट सिस्टम सिरी पर काम करता है। यह घर के हर मेंबर की आवाज की पहचान करने में सक्षम है। इस स्पीकर को इस्तेमाल स्मार्ट होम के तौर पर किया जा सकता है। कंपनी ने इसे व्हाइट और ग्रे दो कलर वैरिएंट में लॉन्च किया है।
कीमत: 99 डॉलर (करीब 7200 रुपए)
उपलब्धता: प्री-ऑर्डर 6 नवंबर, डिलिवरी 16 नवंबर से शुरू
आईफोन 12 5G लॉन्च

पहली बार आईफोन का 5G मॉडल लॉन्च किया गया है
कंपनी ने आईफोन 12 को लॉन्च कर दिया है। इसमें एल्युमिनिमय फ्रेम फ्लैट ऐज (किनारे) दिए हैं। इसका डिजाइन आईफोन 11 की तुलना में ज्यादा स्लिम है। कंपनी का कहना है कि ये आईफोन 11 से 11% पतला, 15% छोटा, 16% हल्का है। इसे ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, रेड और ग्रीन के 5 कलर वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।
फोन में सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी है। इसकी पिक्सल पर इंच डेनसिटी 460 ppi है। स्क्रीन सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग का नई सेरेमिक शील्ड दी है। इसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन 2.8 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है। ये 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके लिए कंपनी ने अपने iOS को भी ऑप्टिमाइज्ड किया है।
ऐसे देखें एपल का ‘हाय, स्पीड’ इवेंट लाइव
एपल के ‘हाय, स्पीड’ इवेंट को यूजर्स कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ‘Apple’ पर जाना होगा। यहां पर Apple Event — October 13 नाम के वीडियो पर क्लिक करना होगा। इसी तरह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है।
आईफोन से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें