Economy News In Hindi : Punjab National Bank had an exposure of Rs 3,688 crore in DHFL. Fraud, SBI and Union Bank had already given information | डीएचएफएल में पंजाब नेशनल बैंक का 3,688 करोड़ रुपए का एक्सपोजर हुआ था फ्रॉड, एसबीआई और यूनियन बैंक ने पहले ही दी थी जानकारी

  • पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि उसने पहले ही नियमों के मुताबिक 1,246 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है
  • आरबीईआई के नियमों के मुताबिक 4 तिमाही तक रिकवरी नहीं हुई तो 100 प्रतिशत का करना होता है प्रोविजन

दैनिक भास्कर

Jul 09, 2020, 09:41 PM IST

मुंबई. सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि दिवालिया हो चुके दिवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) में उसका 3,688 करोड़ रुपए का एक्सपोजर था, जिसका फ्रॉड किया गया। बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह बात कही है। बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई द्वारा तय नियमों के मुताबिक अगर इस तरह के खाता का चार तिमाही तक रिकवरी नहीं हो पाया तो इसका 100 प्रतिशत प्रोविजन करना होता है। बैंक ने अब तक 1,246 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया है।

इंडसइंड बैंक ने भी धोखाधड़ी की दी थी जानकारी

बैंक ने कहा है कि डीएचएफएल खाते के 3,688.58 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी की जानकारी आरबीआई को दी गई थी। बैंक ने तय नियमों के तहत पहले ही 1,246.58 करोड़ रुपए का प्रोविजन किया था। बता दें कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और यूनियन बैंक ने भी डीएचएफएल को फ्रॉड अकाउंट घोषित किया था। निजी क्षेत्र के बैंक इंडसइंड बैंक ने भी इसी तरह का फैसला किया था।

डीएचएफएल के प्रमोटर्स पर मनी लांड्रिंग का मामला

डीएचएफएल पहली फाइनेंशियल कंपनी थी जिसे बैंकरप्सी कोर्ट में ले जाया गया था। इसका कुल कर्ज 85,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है। इसके प्रमोटर कपिल वधावन पर आरोप हैं कि वे मनी लांड्रिंग करते थे। इस मामले में वधावन बंधुओं पर ईडी कार्रवाई कर रहा है। सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन डीएचएफएल की जांच कर रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी ने अपने से जुड़ी कंपनियों और प्रमोटर्स को लोन दिया था।

ऐसी 65 कंपनियों को करीबन 24,594 करोड़ रुपए का कर्ज दिया गया था। इन कंपनियों के पास सही डाक्यूमेंट भी नहीं थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ration of the people of Chhattisgarh's Burgum Gram Panchayat started in the village after 13 years, the roof of the ration shop was destroyed by storm, now it is forced to cross the drain in the midst of danger. | छत्तीसगढ़ की बुरगुम ग्राम पंचायत के लोगों को 13 साल बाद गांव में मिलना शुरू हुआ था राशन, तूफान से राशन दुकान की छत उड़ी, अब खतरे के बीच नाला पार कर राशन लाना मजबूरी

Fri Jul 10 , 2020
दैनिक भास्कर Jul 10, 2020, 08:36 AM IST नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बुरगुम ग्राम पंचायत के लोगों को 13 साल बाद सरकारी राशन के लिए राहत मिली थी, जब यह गांव में मिलना शुरू हो गया था। सरकारी राशन की ये सुविधा भी बुरगुम के लोगों को महज […]