खुलने वाला हैं पीड़िता की मौत का राज! CBI को मिले आरोपी के घर से अहम सुराग

लखनऊ। हाथरस मामले में तेजी से जांच में जुटी सीबीआई सीबीआई टीम ने हाथरस कांड के आरोपी लवकुश के घर पहुंचकर छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार आरोपी लवकुश का घर खंगालने पर सीबीआई टीम को उसके घर से लाल निशान के धब्बे वाले कपड़े मिले हैं। सीबीआई को शक है कि कपड़े पर खून के धब्बे हैं, मगर आरोपी के परिवार का कहना है कि कपड़े पर खून नहीं, बल्कि पेंट वाला लाल रंग लगा हुआ है। हाथरस कांड की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई ने अब अपनी जांच की रफ्तार तेज कर दी है। 

Hathras Case

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने आरोपी लवकुश के घर की छानबीन की। इसके बाद लाल धब्बे से सने कपड़े टीम अपने साथ लेकर गई है। लवकुश के घर से मिले इन कपड़ों पर आरोपी के भाई ने बताया कि जो कपड़े सीबीआई की टीम लेकर गई है, वो लवकुश के बड़े भाई रवि के है। लवकुश के भाई ललित का कहना हैं कि हमारे यहां से सीबीआई कपड़े लेकर गई है। हमारे बड़े भाई डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते हैं। उनके कपड़ों पर लाल रंग लगा था सीबीआई की टीम को लगा कि यह खून है और वो उन कपड़ों को अपने साथ ले गई है। उन्होंने कहा कि यह कपड़े हमारे बड़े भाई रवि के थे। ललित ने बताया कि हमारे घर सीबीआई की टीम दो से ढाई घंटे रुकी थी और हमसे कोई पूछताछ नहीं की।

Hathras Case

इससे पहले गुरुवार को हाथरस केस की जांच के तीसरे दिन सीबीआई की टीम ने चारों आरोपियों के घर पहुंचकर उनके परिवार के लोगो से पूछताछ की। टीम सबसे पहले आरोपी लवकुश के घर पहुंची थी, जहां उन्होंने करीब तीन घंटे तक आरोपी के परिवार वालों से पूछताछ की। बता दें कि सीबीआई टीम के पहुंचने की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के घर की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

वहीं, बुधवार को सीबीआई की टीम ने पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की थी। सूत्रों के अनुसार पहले तीनों से अलग-अलग सवाल पूछे गए। तीनों के लिए सवालों की लिस्ट पहले से ही टीम ने तैयार कर रखी थी। इसके बाद तीनों से पूछताछ के आधार पर सभी का एक साथ बैठाया गया। इस दौरान तीनों से सवाल-जवाब किए गए। इस मैराथन पूछताछ की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: क्रूर पति ने की अमानवीयता की सारी हदें पार, डेढ़ साल तक पत्नी को टॉयलेट में रखा कैद…बाहर आते ही खाई 8 रोटियां और दो कप चाय

यह खबर भी पढ़े: MS धोनी की बेटी को रेप की धमकी देने वाले युवक को रिमांड पर लेकर गुजरात से रांची पहुंची पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 Latest Photos Mumbai Indians Vs Kolkata Knight Riders Shahrukh Khan with Family In UAE | शाहरुख के साथ आर्यन और सुहाना भी मैच देखने पहुंचे; बुमराह के तेज बाउंसर से छूटा रसेल का पसीना, कप्तानी छोड़ने के बाद भी फेल हुए कार्तिक

Sat Oct 17 , 2020
अबु धाबी25 मिनट पहले कॉपी लिंक अबु धाबी में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान और उनकी बेटी सुहाना। आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम पूरी तरह हावी रही। […]