Woman Naxal Candidate arrested in Muzaffarpur while scrutiny for Bihar Assembly Election 2020 | स्क्रूटनी के लिए मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रियट पहुंची फरार महिला नक्सली गिरफ्तार; तीन जिलों में 15 से अधिक मामले हैं दर्ज

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Woman Naxal Candidate Arrested In Muzaffarpur While Scrutiny For Bihar Assembly Election 2020

मुजफ्फरपुर5 मिनट पहलेलेखक: अमित जायसवाल

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में 18 साल से फरार थी भारती देवी
  • पति रोहित पहले से ही जेल में कैद है, हाल में ही ससुर की भी जेल में हुई मौत

18 साल से फरार चल रही महिला नक्सली भारती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब महिला नक्सली कलेक्ट्रियट में बैठकर स्क्रूटनी करवा रही थी। उसने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। यह मामला मुजफ्फरपुर का है। महिला नक्सली भारती देवी ने चंद दिनों पहले ही मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की थी। वो निर्दलीय ही इस चुनावी मैदान में कूद गई थी। शनिवार को वो कलेक्ट्रियट पहुंची। वहां स्क्रूटनी का काम चल रहा था। उसी दरम्यान मोतीपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। मौके पर ही शुरूआती पूछताछ के बाद महिला नक्सली को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़ी गई महिला का पूरा परिवार ही नक्सली गतिविधियों में लंबे वक्त से शामिल रहा है। पति रोहित उर्फ गौतम मांझी पिछले कई सालों से जेल में बंद है। जबकि ससुर मुसाफिर सहनी पटना के बेउर जेल में बंद था, कुछ दिनों पहले ही बीमारी की वजह से उसकी मौत हो गई थी। नक्सली वारदातों को अंजाम देने में पति और ससुर दोनों ही कुख्यात रहे हैं।

मोतीपुर के थानेदार अनिल कुमार के अनुसार भारती देवी भी अपने पति और ससुर की तरह ही नक्सली वारदातों को अंजाम देने में माहिर रही है। साल 2002 में मोतीपुर के कोदरकट्‌टा में नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। उस कांड में भारती देवी भी शामिल थी। मुठभेड़ के दौरान वो तो फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस ने उस वक्त हथियार के साथ ही गोली और बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामान बरामद किया था। इस कांड में वो लगातार फरार चल रही थी।

इसके उपर करीब 15 से अधिक नक्सली वारदात को अंजाम देने का एफआईआर वैशाली, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों के थानों में दर्ज है। इसने हर केस में कोर्ट से जमानत ले रखी थी। लेकिन मोतीपुर थाना में दर्ज केस के तहत अब तक फरार चल रही थी। यहां के केस में उसने जमानत नहीं लिया था। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What It Was Like Working With Ben Affleck And Ana De Armas On Romance-Sparking Movie Deep Water

Sat Oct 17 , 2020
Jacob Elordi plays Ricky in Deep Water, an erotic thriller based on the Patricia Highsmith novel about a couple that plays deadly mind games with one another after they fall out of love. Ben Affleck and Ana De Armas will star as Vic and Melinda Van Allen in the adaptation, […]

You May Like