Rishabh Pant jokes with Ricky Potting; Chennai bowler Jadeja hugs Dhawan after Delhi’s win | पंत ने इंटरव्यू दे रहे पोंटिंग के पीछे आकर नकल उतारी; अंपायर के रन आउट न देने पर चेन्नई के जडेजा ने शिखर धवन को गले लगाया

दुबई14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच में बैटिंग के दौरान चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए दौड़े। उसी दौरान पिच पर कगिसो रबाडा से टकरा गए। जिसके बाद दोनो गिर गए। कुछ ही पल में रबाडा उठकर प्लेसिस के पास गए और उनको उठाकर गले लगा लिया।

आईपीएल 13 में शनिवार रात दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ। ऋषभ पंत इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। हालांकि, फिर भी चर्चा में रहे। दरअसल, दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग मैच के दौरान टीवी इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए और उनकी नकल उतारने लगे। जब पोंटिंग को इस बात का एहसास हुआ कि पंत उनके पीछे खड़े हैं तो पोंटिंग ने कहा- मैं ऋषभ को मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए देखना चाहूंगा।

रबाडा ने प्लेसिस को गले लगाया

चेन्नई सुपरकिंग्स की बैटिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के लिए दौड़े। उसी दौरान पिच पर अपने ही देश के कगिसो रबाडा से टकरा गए। दोनों गिर गए। कुछ ही पल में रबाडा उठकर प्लेसिस के पास गए और उनको गले लगा लिया।

जडेजा और धवन भी गले मिले

मैच के दौरान जडेजा ने डायरेक्ट थ्रो किया। जडेजा को लगा कि शिखर रन आउट हैं, लेकिन शिखर निश्चिंत थे कि वह आउट नहीं हैं। अंपायर ने भी आउट नहीं दिया, जिसके बाद जडेजा ने धवन के पास उन्हें गले लगा लिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Disconnect: Major fight brewing between telecom operators and technology firms over spectrum band

Sun Oct 18 , 2020
The argument against auction is on the premise that there’s not much the government is going to get by doing so, unlike access spectrum. A major fight is brewing between telecom operators Bharti Airtel, Vodafone Idea and Reliance Jio on one side and technology players Google, Microsoft, Apple, Facebook, etc, […]

You May Like