- Hindi News
- Career
- Prime Minister Narendra Modi Live Upates| PM Modi To Address 100th Convocation Ceremony At Mysore University Through Video Conferencing; Students And Parents Will Participate Online
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैसूर यूनिवर्सिटी के 100वां कॉन्वोकेशन सेरेमनी को संबोधित करेंगे। इस बार में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, ” 19 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे, मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मैसूर यूनिवर्सिटी के शताब्दी सम्मेलन को संबोधित करूंगा।”
At 11:15 AM tomorrow, 19th October, I would be addressing the Centenary Convocation of the University of Mysore via video conferencing. Looking forward to being a part of this special occasion, at a premier centre of learning and innovation. @uom_icd
— Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2020
1916 में हुई थी यूनिवर्सिटी की स्थापना
मैसूर यूनिवर्सिटी की स्थापना 1916 में हुई थी और यह कर्नाटक का पहला विश्वविद्यालय होने के साथ ही देश का छठा विश्वविद्यालय भी था। स्टू़डेंट्स और पैरेंट्स इस समारोह में ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं।
पीएमओ ने दी जानकारी
इससे पहले पीएमओ ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल, अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ इस अवसर पर सिंडिकेट के सदस्य और अकादमिक परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, एमएलसी, वैधानिक अधिकारी, जिला अधिकारी मौजूद रहेंगे।