Alibaba to buy 51% stake in hypermarket chain Sun Art, to invest 26 thousand crore rupees | हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट की 51% हिस्सेदारी खरीदेगी अलीबाबा, 26 हजार करोड़ रुपए का करेगी निवेश

  • Hindi News
  • Business
  • Alibaba To Buy 51% Stake In Hypermarket Chain Sun Art, To Invest 26 Thousand Crore Rupees

नई दिल्ली21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अलीबाबा चीन में फ्रेशिप्पो नाम से सुपरमार्केट चेन का संचालन करती है। इससे अलीबाबा की ऑनलाइन डिलिवरी सेवा दोगुनी हो गई है।

  • इस निवेश के बाद सन आर्ट में अलीबाबा की 72 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी
  • ई-कॉमर्स में स्लोडाउन के बाद ऑफलाइन सेक्टर का विस्तार कर रही है अलीबाबा

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा हॉन्ग कॉन्ग की हाइपरमार्केट चेन सन आर्ट ग्रुप लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। जैक मा की कंपनी अलीबाबा ने सोमवार को कहा कि वह सन आर्ट में 2.6 बिलियन डॉलर करीब 26 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। हाइपरमार्केट सेगमेंट में मजबूती के लिए अलीबाबा यह निवेश करने जा रही है।

सन आर्ट के चीन में 481 हाइपरमार्केट

हॉन्ग कॉन्ग की कंपनी सन आर्ट चीन में 481 हाइपरमार्केट और मिड साइज के 3 सुपरमार्केट का संचालन करती है। अलीबाबा की योजना इन हाइपरमार्केट को अपनी डिजिटल उपलब्धता से जोड़ने की है। अलीबाबा ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कंपनी पारंपरिक ई-कॉमर्स में स्लोडाउन के बाद चीन के ऑफलाइन रिटेल सेक्टर में तेजी से विस्तार कर रही है।

अभी सन आर्ट में अली बाबा की 21 फीसदी हिस्सेदारी

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की अभी सन आर्ट में 21 फीसदी हिस्सेदारी है। इस निवेश के बाद सन आर्ट में अलीबाबा की सन आर्ट में 72 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी। अभी सन आर्ट में ए-आरटी रिटेल होल्डिंग्स की 51 फीसदी हिस्सेदारी है।

सन आर्ट के शेयरों में आया उछाल

अली बाबा की इस घोषणा के बाद सोमवार को सन आर्ट के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया है। अलीबाबा चीन में फ्रेशिप्पो नाम से सुपरमार्केट चेन का संचालन करती है। इससे अलीबाबा की ऑनलाइन डिलिवरी सेवा दोगुनी हो गई है। फिलहाल पूरे चीन में फ्रेशिप्पो के 241 आउटलेट्स हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

President Trump's son said- Joe Biden is not good for India, we have to understand the threat from China | राष्ट्रपति ट्रम्प के बेटे ने कहा- जो बाइडेन भारत के लिए अच्छे नहीं, हमें चीन के खतरे को समझना होगा

Mon Oct 19 , 2020
Hindi News International President Trump’s Son Said Joe Biden Is Not Good For India, We Have To Understand The Threat From China वॉशिंगटन19 मिनट पहले डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की तारीफ की और कहा कि उनके पिता और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के बहुत अच्छे रिश्ते […]