Bihar Election 2020 Amid Corona Virus Pandemic Election Preparation Is All Set And All Parties Are Ready – Bihar Election 2020 : कोरोना काल के बीच चुनाव की तैयारी जोरों पर, राज्य की प्रमुख पार्टियों ने कसी कमर

एक तरफ दुनिया कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रही है, तो वहीं बिहार में चुनावी तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। बिहास भारत का पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जहां कोरोना काल के दौरान 243 सीटों के लिए चुनाव होना है। राज्य में कोरोना से अब तक करीब एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं चार लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं।

लेकिन इस सबके बाद भी बिहार में चुनावी तैयारियां चल रही हैं और सभी प्रमुख दल अपने चुनाव लड़ने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को चुनौती देने वाला विपक्ष का महागठबंधन तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खड़ा है।

प्रदेश में एनडीए सरकार के सहयोगी रहे स्व. रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा भले ही अकेले मैदान में है लेकिन चौक- चौराहों पर सबसे ज्यादा चर्चा में भी है। पार्टी के नेता और जमुई के सांसद चिराग पासवान पर इस चुनाव में सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
      
इसके अलावा रालोसपा, बसपा, एमआईएम समेत छह दलों का ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट और पप्पू यादव के नेतृत्व वाले प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन भी चुनावी मैदान में है। बता दें कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या 7.30 करोड़ है।
  
प्रदेश की वर्तमान सरकार का कार्यकाल 29 नवंबर को खत्म हो रहा है और राज्य के 243 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों (28 अक्तूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर) में मतदान होना है। पहले चरण में 71, दूसरे चरण में 94 और तीसरे चरण में 78 विधानसभा की सीटों पर मतदान होने हैं और इसकी मतगणना 10 नवंबर को होगी।
        
राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन की ओर से भाजपा 121 और जदयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जदयू ने अपने खाते से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम को सात सीटें दी है तो भाजपा ने अपने हिस्से से 11 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी को दी है।
    
वहीं विपक्षी महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राजद 144 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगा, कांग्रेस 70 और वामदलों को 29 सीट मिली हैं। सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे।

हालांकि महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे। जदयू की तरफ से जो चर्चित नाम चुनाव मैदान में हैं उनमें चन्द्रिका राय शामिल हैं। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी और तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय पहले राजद में थे, लेकिन बेटी ऐश्वर्या राय और तेजप्रताप यादव के रिश्तों में आई खटास की वजह से वो जदयू में चले गए और उसी पार्टी से चुनाव भी लड़ रहे हैं।

पार्टी ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह को भी अपना प्रत्याशी बनाया है। मुजफ्फरपुर के बालिका गृह कांड को लेकर चर्चा में आईं पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को भी उम्मीदवार बनाया है। वहीँ भाजपा ने राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीतने वाली श्रेयसी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि श्रेयसी पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की बेटी हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bette Midler Announces Fun Hocus Pocus Reunion, But What Does That Mean For A Sequel?

Tue Oct 20 , 2020
CinemaBlend participates in affiliate programs with various companies. We may earn a commission when you click on or make purchases via links. Cult classic movies have a unique life with audiences, often starting with box office disappointment before eventually becoming a beloved part of film history. That was exactly the […]