BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 21 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | सेंसेक्स में 385 अंकों से ज्यादा की तेजी, बैंकिंग इंडेक्स में भी 426 अंकों की बढ़त, टोटल मार्केट कैप 161 लाख करोड़ रुपए के पार

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: October 21 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबईएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 161.02 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 0.37% की बढ़त के साथ 43 अंक ऊपर 11,677 पर बंद हुआ था

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बाजार में शानदार तेजी है। बीएसई सेंसेक्स 389.61 अंक ऊपर 40,933.98 पर और निफ्टी 109.75 अंक ऊपर 12,006.55 स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में सभी सेक्टर्स में बढ़त है। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 426 अंकों की बढ़त है। इसके अलावा मेटल इंडेक्स में भी 2% की तेजी है। वहीं, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप भी 161.02 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

स्टॉक्स अपडेट

निफ्टी में इंडसइंड बैंक का शेयर 3% ऊपर कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को और टाटा स्टील के शेयरों में भी 2-2 फीसदी की तेजी है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी में भी 2-2 फीसदी की बढ़त है। जबकि ब्रिटानिया के शेयर में 2% की गिरावट है। इसके अलावा नेस्ले इंडिया का शेयर भी 1% नीचे कारोबार कर रहा है। सुबह बीएसई सेंसेक्स 222.77 अंक ऊपर 40,767.14 पर और निफ्टी 61.75 अंक ऊपर 11,958.55 स्तर पर खुला था।

इन शेयरों पर रहेगी नजर

1. तिमाही नतीजे – बुधवार को बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, डीबी कॉर्प, कोलगेट पामोलिव अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी।

2. हिंदुस्तान जिंक – सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 7% घटकर 1,940 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 2,081 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

3. वेदांता – वेदांता की सब्सिडियरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 21.30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे वेदांता को करीब 5,843 करोड़ रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेगा। क्योंकि हिंदुस्तान जिंक में 64.92% की हिस्सेदारी वेदांता के पास है।

4. ओएनजीसी और आईओसी – दोनों सरकारी कंपनियां बिजनेस में विस्तार के लिए 3140 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाएंगी।

5. एलएंडटी इंफोटेक – मंगलवार को कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.7% बढ़कर 456.8 करोड़ रुपए हो गया है।

मंगलवार को बाजार का हाल

कल बीएसई सेंसेक्स 112.77 अंक ऊपर 40,544.37 पर और निफ्टी 23.75 अंक ऊपर 11,896.80 स्तर पर बंद हुआ था। इसमें बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी आईटी इंडेक्स 302 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि मेटल शेयरों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी में एचसीएल टेक का शेयर 4% ऊपर बंद हुआ था। टेक महिंद्रा के शेयर में भी 3% की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि, ब्रिटानिया का शेयर 5% नीचे बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही तेजी
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.40% की बढ़त के साथ 113.37 अंक ऊपर 28,308.80 पर बंद हुआ था। नैस्डैक भी 43.49 अंकों की तेजी के साथ 11,677.80 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 0.47% की बढ़त के साथ 3,443.12 के स्तर पर बंद हुआ था।

दूसरी ओर यूरोपियन शेयर मार्केट में मंगलवार को बिकवाली देखने को मिली। ब्रिटेन का FTSE इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ था। जबकि फ्रांस का CAC इंडेक्स और जर्मनी का DAX इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे। एशियाई बाजारों में आज जापान का निक्केई इंडेक्स 102 अंक ऊपर 23,669 स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 11.75 अंकों की हल्की गिरावट है।

09:30 AM निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक्स; इंडसइंड बैंक और बीपीसीएल के शेयरों में 3-3 फीसदी की तेजी है।

सोर्स - एनएसई

सोर्स – एनएसई

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी है। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट है।

सोर्स - बीएसई

सोर्स – बीएसई

09:15 AM बीएसई सेंसेक्स 222.77 अंक ऊपर 40,767.14 पर और निफ्टी 61.75 अंक ऊपर 11,958.55 स्तर पर खुला।

दुनियाभर के बाजारों का हाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Police Commemoration Day| Prime Minister Narendra Modi said - We are proud of the dedication and preparation of the police, Shah said - so far more than 35 thousand policemen have been martyred | मोदी बोले - हमें पुलिस की लगन और तैयारी पर गर्व, शाह ने कहा- अब तक 35 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी शहीद हुए

Wed Oct 21 , 2020
Hindi News National Police Commemoration Day| Prime Minister Narendra Modi Said We Are Proud Of The Dedication And Preparation Of The Police, Shah Said So Far More Than 35 Thousand Policemen Have Been Martyred नई दिल्ली6 मिनट पहले कॉपी लिंक नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर बुधवार को फूलों […]