Bangla woman cricketer’s wedding photoshoot on pitch bowls out social media | बांग्लादेशी क्रिकेटर संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल, ICC ने भी किया शेयर

  • Hindi News
  • Sports
  • Bangla Woman Cricketer’s Wedding Photoshoot On Pitch Bowls Out Social Media

ढाका19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटोशूट के दौरान क्रिकेट की पिच पर दुल्हन की तरह तैयार बांग्लादेश की क्रिकेटर संजीदा इस्लाम क्रिकेटिंग शॉट्स लगाते हुए।

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी संजीदा इस्लाम का वेडिंग फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट की पिच पर दुल्हन की तरह तैयार संजीदा क्रिकेटिंग शॉट्स लगाते नजर आ रहीं हैं। संजीदा ने हाल ही में रंगपुर के एक प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मिम मोसादेक के साथ शादी की है।

नारंगी रंग की साड़ी में नजर आ रहीं
संजीदा के वेडिंग फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। संजीदा शादी के लिए तैयार होकर क्रिकेट बैट के साथ दिखाई दे रही हैं, उनकी तस्वीरों को ट्विटर पर आईसीसी ने भी शेयर किया है। संजिदा ने इन तस्वीरों में पिच पर नारंगी रंग की साड़ी के अलावा मांग टीका, चुर (वजनदार कंगन) और फूलों से बने आभूषण पहन रखे हैं।

2012 में किया था डेब्यू
संजीदा ने अगस्त 2012 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले के साथ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 2018 में वह उस टीम का हिस्सा थीं, जिसने पहली बार महिला एशिया कप टी20 खिताब जीता था।

संजीदा ने 16 वन-डे मैचों की 15 पारियों में 11.60 की औसत से 174 रन बनाए हैं। 35 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। वहीं, उन्होंने 54 मैच 49 पारियों में उन्होंने 74.07 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए हैं। नाबाद 71 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI Clerk 2020 : State Bank released the results of the first phase examination, Mains exam on 31 October | स्टेट बैंक ने जारी किया पहले चरण की परीक्षा का रिजल्ट, मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर को

Wed Oct 21 , 2020
Hindi News Career SBI Clerk 2020 : State Bank Released The Results Of The First Phase Examination, Mains Exam On 31 October एक घंटा पहले कॉपी लिंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI) ने क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली पहले चरण की परीक्षा के नतीजे बुधवार […]

You May Like