IPL 2020 Delhi Capitals Shikhar Dhawan Records Breaking Innings Latest Record | शिखर ने लगातार 5वें सीजन में 400+ रन बनाए;  सचिन बोले- आपको बैटिंग करते देखने में मजा आता है

दुबई9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं।

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन की शानदार फॉर्म जारी है। शिखर धवन ने लीग में लगातार 2 शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यही नहीं, वे लगातार लीग में 5000 रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। धवन ने 2016 से हर सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। धवन की शानदार बल्लेबाजी के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि शानदार बल्लेबाजी। आपको बल्लेबाजी करते देखकर हमेशा मजा आता है।

पिछले 5 सीजन से धवन का शानदार प्रदर्शन
धवन ने लगातार 5वें सीजन में लगी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2016 में 501, 2017 में 479, 2018 में 497, 2019 में 521 और इस सीजन में अब तक 465 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई और पंजाब के खिलाफ लगातार 2 शतक भी लगाए। आईपीएल में ऐसा करने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं।

सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी
धवन एक सीजन में दो या इससे ज्यादा शतक बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं। एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम है। उन्होंने 2016 में 4 शतक लगाए थे। क्रिस गेल (2011), हाशिम अमला (2017) और शेन वाटसन (2018) ने एक सीजन में दो-दो शतक लगाए थे।

कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी मैच रन
विराट कोहली 186 5759
सुरेश रैना 193 5368
रोहित शर्मा 197 5158
शिखर धवन 169 5044
डेविड वॉर्नर 135 5037

लीग में 5000 रन भी पूरे किए
आईपीएल में शिखर धवन ने अपने 5000 रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 5वें खिलाड़ी हैं। धवन के अलावा विराट कोहली (5759), सुरेश रैना (5368), रोहित शर्मा (5158) और डेविड वॉर्नर (5037) लीग में 5000 रन बना चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Government relaxes import norms for onion to boost domestic supply, check prices

Wed Oct 21 , 2020
NEW DELHI: The government on Wednesday relaxed import norms till December 15 to facilitate the early shipment of onion to boost the domestic supply and check the retail prices of the key kitchen staple. The Union consumer affairs ministry, in a statement, said it will also offload more onion from […]

You May Like