न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Thu, 22 Oct 2020 12:10 PM IST
भाजपा सांसद सेरिंग नामग्याल
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
उनके चुटकुलों पर हमारे लोग भी थोड़ा हंस लेते। नामग्याल ने कहा कि कांग्रेस को तो सोनिया गांधी को भी लेह में बुलाना चाहिए था। हम भी उनके मुंह से सुनना चाहते हैं कि 70 वर्षों में लद्दाख को एक केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा न दिला पाने के बारे में उनके पास बोलने के लिए क्या बचा है।
Congress should have brought Rahul Gandhi (for campaigning) in Ladakh, our people could’ve also had a good time laughing at his jokes. They should’ve also brought Sonia Gandhi to Leh, we want to hear what she has to say as she failed to make Ladakh a UT in 70 yrs: JT Namgyal, BJP https://t.co/r2BhNkRVuq pic.twitter.com/hQB6VgPNHw
— ANI (@ANI) October 22, 2020
लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के चुनाव आज, परिणाम 26 को
बता दें कि लेह स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद की 26 सीटों पर आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं, जो शाम चार बजे तक चलेंगे। कुल 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 89776 मतदाता करेंगे। मतगणना 26 को होगी, उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे।
लेह प्रशासन ने 294 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के साथ अन्य प्रबंध किए हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा है। महिला मतदाताओं की संख्या 45025 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 44750 है।
चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच ज्यादा सीटों पर सीधा मुकाबला है। 2015 में हुए लेह काउंसिल के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ था और 26 सीटों में से 18 भाजपा ने जीती थीं। कांग्रेस को पांच और नेशनल कांफ्रेंस को दो सीटें मिली थीं। एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी।
बता दें कि काउंसिल के गठन के बाद से यहां पर ज्यादातर कांग्रेस का ही शासन रहा है। केवल 2015 में मोदी लहर में लेह काउंसिल के चुनाव में भाजपा ने पहली बार जीत का परचम लहराया था।