दुबई29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत 360 पॉइंट्स के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसके लिए काउंसिल टेस्ट टीमों के बीच पॉइंट्स बांटने पर भी विचार कर रहा है। कोविड-19 की वजह से कैंसल हुए टेस्ट मैच सीरीजों के पॉइंट्स, टीमों के बीच बांटे जा सकते हैं। बता दें कि अगले साल जून में WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी।
ICC एक और ऑप्शन पर भी कर रहा विचार
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि ICC एक और ऑप्शन पर विचार कर रही है। मार्च तक खेले जाने वाले सभी मैचों के आधार पर भी पॉइंट्स टेबल तैयार की जा सकती है। इस दौरान जो टीमें जितने मैच जीतेंगी, उनके विन पर्सेंटेज के आधार पर पॉइंट्स टेबल तैयार की जाएगी। इसपर अंतिम फैसला ICC क्रिकेट कमेटी की बैठक में लिया जाएगा।
मार्च, 2021 तक सभी टीमों को 6 टेस्ट मैच सीरीज में भाग लेना था
बता दें कि टेस्ट खेलने वाले 9 देशों को 2019 से मार्च, 2021 तक 6-6 सीरीज खेलनी थी। लेकिन, कोविड-19 की वजह से इस साल कई सीरीज रद्द कर दिए गए। भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान ने 4-4 टेस्ट सीरीज खेले हैं। वहीं, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 3-3 सीरीज खेले हैं। लेकिन श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम सिर्फ 2-2 टेस्ट सीरीज ही खेल पाई है।
सीरीज में टेस्ट मैचों की संख्या पर मिलता है पॉइंट
हर टेस्ट सीरीज के 120 पॉइंट्स होते हैं। सीरीज में कुल मैचों की संख्या के आधार पर पॉइंट्स बांटे जाते हैं। दो मैचों की सीरीज में एक मैच जीतने पर टीम को 60 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, मैच ड्रॉ रहने पर 30 पॉइंट्स मिलते हैं। 3 मैचों की श्रृंखला में एक मैच जीतने पर टीम को 40 और मैच ड्रॉ रहने पर 20 पॉइंट्स मिलते हैं। चार मैचों की सीरीज में टीम को जीतने पर 30 और ड्रॉ रहने पर 15 पॉइंट्स मिलते हैं। वहीं, 5 मैचों की सीरीज में जीतने पर 24 और ड्रॉ रहने पर 12 पॉइंट्स मिलते हैं।
भारत 360 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें जून में होने वाले फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारत 360 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, 296 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड 292 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।