IPO scorecard, IPOs Performance on listing day and after an year; IPO return Update, Listing day return | निवेशकों को इन शेयरों ने लिस्टिंग के पहले ही दिन दिया शानदार रिटर्न, एक साल बाद रिटर्न 3 गुना बढ़ा

  • Hindi News
  • Business
  • IPO Scorecard, IPOs Performance On Listing Day And After An Year; IPO Return Update, Listing Day Return

मुंबई4 मिनट पहलेलेखक: दिग्विजय सिंह

  • कॉपी लिंक
  • एवेन्यू सुपर मार्ट ने लिस्टिंग के सालभर बाद 343% का रिटर्न दिया था
  • 23 मार्च से 23 अक्टूबर तक निफ्टी में 56.76% की रिकवरी हुई है

शेयर बाजार में मार्च के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इसी दौरान शेयर बाजार में कई कंपनियों की इंट्री भी हुई है। 2020 में लिस्ट हुई कुल कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 1.35 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है। इन शेयरों ने लिस्टिंग के दिन भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एवेन्यू सुपर मार्ट का शेयर बाजार में 2017 में लिस्ट हुआ था, जिसने लिस्टिंग के दिन 114% का रिटर्न दिया। इस शेयर से निवेशकों को केवल सालभर में ही 343% का रिटर्न मिला। इसके अलावा कई और ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया।

बाजार में रिकवरी

बाजार में मार्च के बाद से अबतक शानदार रिकवरी देखने को मिली है। 23 मार्च से 23 अक्टूबर तक निफ्टी में 56.76% की रिकवरी हुई है। इसके अलावा बैंक निफ्टी और बीएसई सेंसेक्स में क्रमश: 44.69% और 56.59% की रिकवरी हुई है। इस दौरान निवेशकों को सस्ते कीमत वाले शेयरों ने अच्छा मुनाफा कमाया।

बीते पांच सालों में लिस्ट हुए शेयरों का लिस्टिंग के दिन और सालभर रिटर्न –

2015 में शेयर बाजार में कुल 21 आईपीओ आए। एक साल में रिटर्न के लिहाज से वीआरएल लॉजिस्टिक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। कंपनी ने लिस्टिंग के दिन ही 44% का रिटर्न दिया था। कंपनी ने निवेशकों केवल सालभर में 99% का रिटर्न दिया। इसके अलावा डॉ. लाल पैथलैब्स, श्री पुष्कर केमिकल्स और एल्केम लैब जैसी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया।

2015 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न एक साल बाद रिटर्न
वीआरएल लॉजिस्टिक 15 मार्च 43.46% 99%
डॉ. लाल पैथलैब्स 8 दिसंबर 50% 88%
श्री पुष्कर केमिकल्स 25 अगस्त -3% 80%
एसएच केलकर एंड कंपनी 28 अक्टूबर 16.58% 59%
एल्केम लैब 8 दिसंबर 31.59% 54%

2016 में बाजार में कुल 26 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए थे। इसमें क्वेस कॉर्प का शेयर निवेशकों को भारी रिटर्न दिया। लिस्टिंग के दिन शेयर ने 59% और सालभर बाद 190% का रिटर्न दिया। निवेशकों को 2016 में लिस्ट हुई कंपनियों के शेयरों ने अच्छा मुनाफा दिया। इसमें आरबीएल बैंक, शीला फोम और दिलिप बिल्डकॉम जैसे नाम शामिल हैं।

2016 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न एक साल बाद रिटर्न
क्वेस कॉर्प 29 जनवरी 58.71% 190%
दिलिप बिल्डकॉन 1 अगस्त 14.95% 148%
शीला फोम लि. 29 नवंबर 41.37% 140%
आरबीएल बैंक 19 अगस्त 33.07% 136%
एंड्यूरेंस टेक. 5 अक्टूबर 37.06% 135%

रिटर्न के लिहाज से बीते पांच सालों में 2017 का साल सबसे बेहतर रहा है। इस साल लिस्ट हुई कंपनियों ने सालभर में 343% तक का रिटर्न दिया। इसके अलावा लिस्टिंग के दिन भी 143% तक का मुनाफा हुआ। 2017 में कुल 38 कंपनियों के आईपीओ आए थे, जो पांच सालों में सर्वाधिक है। हालांकि, अभी 2020 को समाप्त होने में दो महीने का वक्त है।

2017 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न एक साल बाद रिटर्न
एवेन्यू सुपरमार्ट 8 मार्च 114.58% 343%
शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट 22 मार्च 37.49% 294%
सालासर टेक्नो. 12 जुलाई 143.06% 173%
पीएसपी प्रोजेक्ट 17 मई -5% 142%
अपेक्स फ्रोजन फूड्स 22 अगस्त 21.20% 127%

2018 में कुल 24 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। इस दौरान शेयर बाजार में लिस्ट हुई कंपनियों ने निवेशकों का पिछले साल की तुलना में खास कम ही रिटर्न दे पाई थीं। हालांकि, लिस्ट होने के सालभर बाद का आंकड़ा देखें तो आवास फाइनेंसियर्स ने 95% तक का रिटर्न दिया था। इसके अलावा एचडीएफसी एएमसी ने भी 90% तक का रिटर्न देने में कामयाब रही।

2018 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न एक साल बाद रिटर्न
आवास फाइनेंसियर्स 25 सितंबर -5.68% 95%
एचडीएफसी एएमसी 25 जुलाई 65.09% 89%
फाइन ऑर्गेनिक्स 20 जून 5.08% 83%
मिश्र धातु निगम 21 मार्च 0.06% 54%
लेमन ट्री होटल्स 26 मार्च 27.95% 40%

न्यू लिस्टिंग के लिहाज से 2019 में 12 कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। यह बीते पांच सालों में सबसे कम है। लेकिन इस साल अच्छी क्वालिटी वाले शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। उदाहरण के तौर पर आईआरसीटीसी, जिसने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को 128% का रिटर्न दिया था। लिस्टिंग के सालभर बाद भी इस शेयर से निवेशकों को 175% का रिटर्न मिला था।

2019 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न एक साल बाद रिटर्न
आईआरसीटीसी 30 सितंबर 127.42% 175%
इंडिया मार्ट 24 जून 33.81% 126%
एफ्ले इंडिया 29 जुलाई 17.27% 100%
पॉलिकैब इंडिया 5 अप्रैल 21.71% 74%
नियोजेन केमिकल्स 24 अप्रैल 22.58% 68%

कोरोना महामारी के चलते 2020 में बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बाजार में रिकवरी भी अच्छी गति से हुई। इसमें घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी भी शामिल है। इस दौरान कई सेक्टर की कंपनियों ने पैसे जुटाने के लक्ष्य से आईपीओ लेकर आईं और बाजार में शानदार इंट्री ली। इसमें सबसे ऊपर केमकॉन स्पेशियलिटी का नाम है। कंपनी के शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही निवेशकों को 115% का रिटर्न दिया था। इसके अलावा आईटी सेक्टर की हैप्पिएस्ट माइंड्स ने भी शानदार रिटर्न दिया।

2020 में रिटर्न के लिहाज से टॉप-5 आईपीओ के प्रदर्शन

कंपनी लिस्टिंग की तारीख लिस्टिंग के दिन रिटर्न आज का रिटर्न
केमकॉन स्पेशियलिटी 1 अक्टूबर 115% -41%
हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक. 17 सितंबर 111% -8%
रूट मोबाइल 21 सितंबर 105% 13%
रोस्सारी बायोटेक 23 जुलाई 57% 20%
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 12 अक्टूबर 49% -18%

बीते पांच सालों में कुल आईपीओ

डेटा को मुताबिक 2015 से 2019 के दौरान कुल 121 कंपनियों के आईपीओ आए। इसके अलावा 2020 में अबतक कुल 23 कंपनियों के आईपीओ आ चुके हैं। यानी बीते पांच सालों में 143 कंपनियों के शेयर मार्केट में लिस्ट हुए। हालांकि, 2020 को पूरा होने में अभी दो महीने का समय है। इस दौरान और भी कंपनियों के आईपीओ आ सकते हैं। कुल मिलाकर शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले शेयरों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। इस लिहाज से बीते पांच सालों में 2017 सबसे बेहतर रहा, जिसमें निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Donald Trump Joe Bident Final Debate; US Election 2020 | President Trump Showed Unexpected Discipline | तीसरी डिबेट में बदले हुए दिखे ट्रम्प, उन्होंने वो बर्ताव करने से परहेज किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं

Fri Oct 23 , 2020
Hindi News International Donald Trump Joe Bident Final Debate; US Election 2020 | President Trump Showed Unexpected Discipline वॉशिंगटन3 घंटे पहलेलेखक: मैट फ्लेगनेहिमिर और मैगी हेबरमैन कॉपी लिंक तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प के पास आखिरी मौका था, जब वे फिर राष्ट्रपति बनने के लिए अपनी […]