नई दिल्ली। दक्षिणी जिले के महरौली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 13 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाला आरोपी अपहरण कर बरेली (उत्तर प्रदेश) ले गया। वारदात की शिकातय पीड़ित परिवार ने 18 अक्टूबर को महरौली थाना पुलिस से की थी। मूलरूप से राजस्थान के रहने वाले पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और अपहरण करने वाले आरोपित मोहम्मद दिलदार को गिरफ्तार कर लिया है। वह इलाके में सब्जी बेचने का काम करता था। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया है और दोनों को टीम दिल्ली लेकर आ रही हैं।
दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि 18 अक्टूबर को छतरपुर एक्सटेंशन में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 13 साल की बेटी बिना कुछ कहे घर से निकल गई थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई। दोपहर करीब 3.30 बजे पीड़ित पिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। महरौली थाना पुलिस ने बच्ची के अपहरण होने की शिकायत दर्ज कर ली और बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने लगी। इसी बीच टीम को तकनीकि सर्विलांस से बच्ची के उत्तर प्रदेश के बरेली में होने की जानकारी मिली।
इसके बाद पुलिस की एक टीम बरेली भेजी गई, जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपित मोहम्मद दिलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि दिलदार सब्जी बचने का काम करता है। वह पीड़ित परिवार का जानकार है और पड़ोस में ही रहता है। माना जा रहा है कि बच्ची को आरोपित ने अपने प्रेम जाल में फंसाया और बाद में उसे बहला फुसला कर लेकर फरार हो गया होगा। पुलिस का कहना है कि आने के बाद ही पता चल सकेगा कि आरोपित उसे दिल्ली से अपहरण कर उत्तर प्रदेश तक कैसे ले जाने में कामयाब रहा।
यह खबर भी पढ़े: राहुल बोले- हर कीमत पर बिहार में होगा बदलाव, सच्चाई जान चुके बिहारी
यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी ने कहा- बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो मैं वादा करता हूं, सभी…