मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- शुरुआती चार हफ्ते में लीग 23 हजार 390 करोड़ मिनट देखी गई
- इस सीजन के 32 मैच के बाद प्रति मैच देखने का समय 730 करोड़ मिनट रहा
कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में बिना फैंस के खेला जा रहा है। खाली स्टेडियम में मैच होने का फायदा टीवी व्यूअर शिप को हुआ है। ब्रॉडकास्टिंग ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के अनुसार, सीजन के शुरुआती 32 मैच के बाद व्यूअर शिप में बढ़ोतरी देखी गई है। व्यूअर शिप पिछले सीजन की तुलना में 30% तक बढ़ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती 32 मैचों को 36.1 करोड़ लोगों ने देखा।

शुरुआती चार हफ्ते में लीग 23 हजार 390 करोड़ मिनट देखी गई। इस सीजन के 32 मैच के बाद प्रति मैच देखने का समय 730 करोड़ मिनट रहा। जबकि आईपीएल-12 में 35 मैच के बाद यह 560 करोड़ मिनट रहा था। इस साल फैंस ने प्रति मैच 42 मिनट औसत समय बिताया। जबकि पिछले साल यह 37 मिनट था। यानी औसत समय बिताने में 15% की बढ़त हुई।