HCL Infosys TCS Wipro Share Price: India’s Top IT Firms Quarterly Result and Share Market Returns | दूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों ने दिए शानदार नतीजे, इन शेयरों पर एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह

  • Hindi News
  • Business
  • HCL Infosys TCS Wipro Share Price: India’s Top IT Firms Quarterly Result And Share Market Returns

मुंबई21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • बीते छह महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 63.95% की बढ़त देखने को मिला है
  • सितंबर तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट 4.9% बढ़ा
  • इसी दौरान इंफोसिस का मुनाफा 20.50% बढ़कर 4,845 करोड़ रुपए हो गया है

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आईटी कंपनियों को शानदार मुनाफा हुआ है। इसमें सेक्टर की दिग्गज टीसीएस और इंफोसिस शामिल हैं। इसके चलते ब्रोकरेज हाउसेज आईटी सेक्टर में निवेशकों को खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। बीते छह महीने में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 63.95% की बढ़त देखने को मिला है। इस अवधि में एनएसई के किसी भी इंडेक्स में यह सबसे ज्यादा बढ़त है।

टीसीएस के तिमाही नतीजे

सितंबर तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कंसोलिटेड नेट प्रॉफिट 4.9% बढ़कर 8,433 करोड़ रुपए हो गया है। यह बढ़ोत्तरी सालाना आधार पर है। इसमें एक कानूनी दावे के लिए किया गया 1218 करोड़ रुपए का प्रोविजन शामिल नहीं है। यदि इसे भी शामिल किया जाता है तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 7475 करोड़ रुपए हो जाएगा।

कंपनी के रेवेन्यु भी सितंबर 2020 ​तिमाही में 3% बढ़कर 40,135 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 38,977 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 12 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने का भी फैसला लिया है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 2686.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

इंफोसिस को 20% का मुनाफा

दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 20.50% बढ़कर 4,845 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले साल 4,019 करोड़ रुपए था। डॉलर टर्म में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 3.2% बढ़कर 3,312 मिलियन डॉलर हो गया है। यह पिछली तिमाही की तुलना में 6.1% अधिक है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी 20.7% बढ़कर 840 मिलियन डॉलर हो गई है। कंपनी ने अपने शेयर होल्डर्स को 12 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 1122.00 के स्तर पर बंद हुआ है।

मार्च के बाद 23 अक्टूबर तक आईटी शेयरों का रिटर्न

HCL टेक –
19 मार्च को शेयर का भाव: 375.50 रुपए
23 अक्टूबर को शेयर का भाव: 852.25 रुपए
निवेशकों को रिटर्न: 127%

इंफोसिस (Infosys) –
19 मार्च को शेयर का भाव: 511.10 रुपए
23 अक्टूबर को शेयर का भाव: 1122.00 रुपए
निवेशकों को रिटर्न: 119%

विप्रो (Wipro)-
19 मार्च को शेयर का भाव: 159.60 रुपए
23 अक्टूबर को शेयर का भाव: 342.40 रुपए
निवेशकों को रिटर्न: 115%

टीसीएस (TCS)
13 मार्च को शेयर का भाव: 1,504.40 रुपए
23 अक्टूबर को शेयर का भाव: 2686.45 रुपए
निवेशकों को रिटर्न: 78.69%

आईटी सेक्टर पर निवेशकों को सलाह

दूसरी तिमाही में आईटी शेयरों के शानदार नतीजों के चलते ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों को इस सेक्टर में खरीदारी की सलाह दी है। निर्मल बंग सिक्युरिटीज ने एचसीएल टेक पर 1057 रुपए का टार्गेट दिया है, जो वर्तमान में 852 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। यानी निवेशकों को 2-3 साल में 24% का रिटर्न मिल सकता है।

ब्रोकरेज हाउस ने दिग्गज टीसीएस के लिेए 2,809 का टार्गेट दिया है। वहीं, एमके ग्लोबल ने इंफोसिस के लिए 1360 रुपए का टार्गेट दिया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1122 पर बंद हुआ था। जबकि मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस पर 1355 रुपए का टार्गेट दिया है। निर्मल बंग की ओर से विप्रो के लिए 382 रुपए का टार्गेट दिया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nawaz Sharif Son-In Law Ali Imran Syed | Pakistan Geo News Channel Reporter Kidnapping Latest News Update | नवाज के दामाद की किडनैपिंग फुटेज जारी करने वाले जियो न्यूज के रिपोर्टर इमरान अगवा, फौज-ISI पर शक

Sat Oct 24 , 2020
Hindi News International Nawaz Sharif Son In Law Ali Imran Syed | Pakistan Geo News Channel Reporter Kidnapping Latest News Update इस्लामाबाद22 मिनट पहले फोटो अली इमरान सैयद की है। सैयद जियो न्यूज के सीनियर रिपोर्टर हैं। उन्होंने कराची के उस होटल के फुटेज हासिल और जारी किए थे, जहां […]