न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिवहर
Updated Sat, 24 Oct 2020 08:52 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला शिवहर जिले के हाथसर गांव का है, जहां हमलावरों ने जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।
टिकट ना मिलने पर राजद से दिया था इस्तीफा
श्रीनारायण राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। इस बार उन्हें उम्मीद था कि शिवहर से राजद का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। गुस्से में श्रीनारायण सिंह ने पार्टी छोड़ दी और जनता दल राष्ट्रवादी में शामिल हो गए।
श्रीनारायण पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज
श्रीनारायण सिंह पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वो शिवहर के नया गांव के निवासी थे। वो नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला शिवहर जिले के हाथसर गांव का है, जहां हमलावरों ने जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी नारायण सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। इस मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है।
टिकट ना मिलने पर राजद से दिया था इस्तीफा
श्रीनारायण राजद के जिला उपाध्यक्ष थे। इस बार उन्हें उम्मीद था कि शिवहर से राजद का उम्मीदवार बनाया जाएगा, लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। गुस्से में श्रीनारायण सिंह ने पार्टी छोड़ दी और जनता दल राष्ट्रवादी में शामिल हो गए।
श्रीनारायण पर दो दर्जन से अधिक केस दर्ज
श्रीनारायण सिंह पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। वो शिवहर के नया गांव के निवासी थे। वो नयागांव पंचायत के मुखिया और डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।
Source link
Sun Oct 25 , 2020
As audiences will remember, Nicole Kidman naturally has curly locks, which she no longer dons quite as often due to some hair damage. The actress was pressured enough to straighten her hair that it sounds as though her curly-haired days are over. It’s a word from the wise, embrace your […]