Kohli will complete a six-century double century against Chennai by hitting a six; Fifth batsman will be made in IPL | आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली, आज CSK और RCB का मुकाबला

दुबई17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विराट कोहली ने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ चौका लगाकर आईपीएल में 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।

आईपीएल-13 में रविवार को डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच ) के तहत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मैच है। अगर आज धोनी की टीम के खिलाफ कोहली एक छक्का लगा पाए तो वे आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी और रोहित शर्मा यह रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुके हैं।

क्रिस गेल टॉप पर
क्रिस गेल आईपीएल में छक्के लगाने वाले सबसे आगे हैं। गेल ने आईपीएल के 129 मैचों में 4610 रन बनाए। इनमें 336 छक्के हैं। एबी डिविलियर्स 201 मैचों में 231 छक्के लगा चुके हैं। धोनी तीसरे नंबर है। उन्होंने 201 मैचों में 216 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा ने 197 मैचों में 209 छक्के लगाए हैं।

पिछले मैच में विराट बने थे 500 चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
कोहली ने पिछला मैच केकेआर के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने लीग में अपने 500 चौके पूरे किए थे। उनसे आगे शिखर धवन हैं। धवन ने 170 मैचों में 34.82 की औसत से 5050 रन बनाए हैं। जिसमें 576 चौके और 106 छक्के शामिल हैं। तीसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं। उन्होंने 193 मैचों में 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं। रैना इस सीजन में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन पिछले सीजन तक उन्होंने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं।

इस सीजन के 10 मैचों में कोहली के 365 रन
कोहली ने इस सीजन में बुधवार 21 अक्टूबर तक कुल 10 मैच खेले और इस दौरान 365 रन बनाए। इनमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। कोहली आईपीएल में अब तक 38 फिफ्टी लगा चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

DU third cutoff list release| Out of 70 thousand seats, admissions have been completed on 52,183 seats so far, many colleges have closed admission process | 70 हजार सीट में से अब तक 52,183 सीट्स पर पूरे हुए एडमिशन, सीट फुल होने पर कई कॉलेज में बंद की एडमिशन प्रोसेस

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Career DU Third Cutoff List Release| Out Of 70 Thousand Seats, Admissions Have Been Completed On 52,183 Seats So Far, Many Colleges Have Closed Admission Process 29 मिनट पहले कॉपी लिंक दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। तीसरे कट ऑफ […]

You May Like