RR VS MI IPL 2020 Live Score Update; Jos Buttler Rohit Sharma| Rajasthan Royals vs Mumbai Indians Match 45th Live Cricket Latest Updates | रॉयल्स का मुंबई इंडियंस के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला; रोहित के खेलने पर सस्पेंस

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RR VS MI IPL 2020 Live Score Update; Jos Buttler Rohit Sharma| Rajasthan Royals Vs Mumbai Indians Match 45th Live Cricket Latest Updates

अबु धाबी14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आईपीएल के 13वें सीजन का 45वां मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अबु धाबी में थोड़ी देर में खेला जाएगा। राजस्थान के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए उस हर हाल में यह मैच जीतना होगा। वहीं, मुंबई इस मैच को जीतकर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। चोट की वजह से पिछले मैच में नहीं खेले कप्तान रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। अगर आज भी वे नहीं खेले, तो कीरोन पोलार्ड की टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

मुंबई ने राजस्थान को शिकस्त दी थी सीजन के 20वें मैच में मुंबई ने राजस्थान को अबु धाबी में 57 रन से हराया था। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 193 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 136 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

मुंबई पहले और राजस्थान 7वें स्थान पर
मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ नंबर एक पर है। उसने सीजन में 10 में से 7 मैच जीते और 3 हारे हैं। वहीं, राजस्थान 8 पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर है। उसने 11 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 7 हारे हैं।

राजस्थान-मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। आईपीएल से पहले यहां पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था।

मुंबई का सक्सेस रेट राजस्थान से ज्यादा
लीग में मुंबई का सक्सेस रेट पंजाब से ज्यादा है। मुंबई ने आईपीएल में 197 मैच खेले हैं। इसमें उसने 116 मैच जीते और 81 हारे हैं, यानि लीग में उसका सक्सेस रेट 58.88% है। वहीं, लीग में राजस्थान का सक्सेस रेट 50.32% है। राजस्थान ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं। इनमें से उसने 79 जीते और 77 हारे हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mahatma Gandhi Central University Sarkari Naukri | Mahatma Gandhi Central University Naukri Non-Staff Posts Recruitment 2020: Vacancies For Naukri Non-Staff Posts, Mahatma Gandhi Central University notification for details like eligibility, how to apply | महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नॉन स्टाफ के विभिन्न पदों के लिए मांगे आवेदन, 02 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Sun Oct 25 , 2020
Hindi News Career Mahatma Gandhi Central University Sarkari Naukri | Mahatma Gandhi Central University Naukri Non Staff Posts Recruitment 2020: Vacancies For Naukri Non Staff Posts, Mahatma Gandhi Central University Notification For Details Like Eligibility, How To Apply 25 मिनट पहले कॉपी लिंक महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी (बिहार) ने […]

You May Like