Hamilton breaks Michael Schumacher world record, wins Formula One race for 92nd time, tops world championship race | हैमिल्टन ने तोड़ा माइकल शूमाकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 92वीं बार फॉर्मूला वन रेस जीती, वर्ल्ड चैम्पियनशिप की दौड़ में सबसे आगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Hamilton Breaks Michael Schumacher World Record, Wins Formula One Race For 92nd Time, Tops World Championship Race

पुर्तगाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुर्तगाल ग्रां प्री जीतने के बाद जश्न मनाते लुइस हैमिल्टन।

मर्सिडीज टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने जर्मनी के महान चालक माइकल शुमाकर के सबसे ज्यादा 91 फॉर्मूला वन रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को पुर्तगाल ग्रां प्री जीतकर हासिल की। हैमिल्टन की यह 92वीं जीत थी। वे अब तक हुई 12 में से 8 राउंड की रेस जीतकर चैम्पियनशिप की दौड़ में सबसे आगे हैं। इस साल 17 राउंड की रेस होनी हैं। जो सबसे ज्यादा राउंड जीतेगा, वह चैम्पियनशिप अपने नाम करेगा।

हैमिल्टन को मिला एक्स्ट्रा पॉइंट

हैमिल्टन के साथी वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान पर रहे। हैमिल्टन ने बोटास को 25.59 सेकेंड के समय से पछाड़कर यह जीत हासिल की। रेड बुल के मैक्स वीरस्टापेन तीसरे पोजिशन पर रहे। हैमिल्टन को इस रेस में एक्सट्रा पॉइंट भी मिला। यह पॉइंट उन्हें लैप को तेजी से पूरा करने के लिए मिला।

हैमिल्टन के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

फॉर्मूला-1 के इतिहास में जर्मनी के माइकल शूमाकर ने सबसे ज्यादा 7 बार वर्ल्ड चैम्पियनशिप खिताब जीता है। हैमिल्टन 6 टाइटल के साथ उनसे सिर्फ एक खिताब पीछे हैं।

इस सीजन में अब तक हैमिल्टन ने जीते 8 ग्रां प्री खिताब

कोरोनावायरस के बीच फॉर्मूला-1 कार रेसिंग सीजन की शुरुआत 3 जुलाई से ऑस्ट्रिया ग्रां प्री रेस से हो गई थी। 70 साल पुराने फॉर्मूला-1 के तहत इस बार 6 महीने में 17 ग्रां प्री रेस कराई जाएंगी। अभी तक हुए 12 में से हैमिल्टन ने 8 ग्रां प्री रेस जीत लिए हैं। वहीं दो जीत के साथ वाल्टेरी बोटास दूसरे स्थान पर हैं। पुर्तगाल में जीत के साथ हैमिल्टन ने बोटास पर 77 पॉइंट की बढ़त बना ली है।

पिछला खिताब हैमिल्टन ने जीता था

हर साल अलग-अलग देशों में होने वाली हर एक ग्रां प्री रेस में टॉप-10 टीम को पॉइंट दिए जाते हैं। विजेता को सबसे ज्यादा और दूसरे नंबर को उससे कम, इसी तरह सभी को अंक मिलते हैं। आखिर में सबसे ज्यादा पॉइंट वाला ड्राइवर वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीतता है। पिछली बार सबसे ज्यादा 413 पॉइंट के साथ यह खिताब हैमिल्टन ने जीता था। उन्होंने 21 में से 11 रेस जीती थीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Singapore arbitration rules in Amazon's favour, puts Future-Reliance deal on hold

Mon Oct 26 , 2020
BENGALURU: Kishore Biyani’s deal to sell off Future Group assets to Mukesh Ambani’s Reliance Industries for Rs 24,713 crore is now on hold as the Singapore International Arbitration Centre (SIAC) has granted an interim relief to Jeff Bezos’ Amazon, for now, two people aware of the matter said. Earlier this […]

You May Like