Gold futures fell 0.19 per cent to Rs 50,740 per 10 gram on Monday and Silver prices fell by Rs 515 to Rs 61,934 per kg | सोने की कीमतें 99 रुपए गिरकर 50,740 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंची; चांदी 515 रुपए गिरकर 61,934 रुपए प्रति किग्रा हुई

  • Hindi News
  • Business
  • Market
  • Gold Futures Fell 0.19 Per Cent To Rs 50,740 Per 10 Gram On Monday And Silver Prices Fell By Rs 515 To Rs 61,934 Per Kg

नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई

  • न्यूयॉर्क में सोना 0.26% की गिरावट के साथ 1,900.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था

सोमवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में कमी के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 99 रुपए गिरकर 50,740 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी कमजोर मांग के चलते 753 रुपए गिरकर 62,008 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की कीमतों में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 99 रुपए या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,740 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,747 लॉट के लिए कारोबार हुआ। फरवरी में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 21 रुपए या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,905 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 1,876 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.26% की गिरावट के साथ 1,900.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी की कीमत में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 515 रुपए या 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,934 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी।

शुक्रवार को रही थी बढ़त
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 59 रुपए या 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,825 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 13,626 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 56 रुपए या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62,671 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 15,721 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Assembly Elections Today First Phase Election Campaigning Stop Voting On 28 November - बिहार चुनाव : पहले चरण की 71 सीटों के लिए प्रचार थमा, मांझी समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर

Mon Oct 26 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Mon, 26 Oct 2020 05:51 PM IST पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच हो रहे बिहार विधानसभा के […]