SBI Life net profit jumps over two fold to Rs 300 cr in Jul Sep | एसबीआई लाइफ को दूसरी तिमाही में दोगुने से ज्यादा शुद्ध लाभ, 130 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ रुपए पर पहुंचा प्रॉफिट

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.10% उछलकर 778.75 रुपए पर बंद हुए

  • SBI लाइफ का टोटल इनकम 45% बढ़कर 18,458.25 करोड़ रुपए रहा
  • कंपनी का नेट प्रीमियम इनकम 22% बढ़कर 12,857.95 करोड़ रुपए रहा

SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (SBI लाइफ) ने सोमवार को कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) उसे पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले दोगुने से ज्यादा शुद्ध लाभ हुआ। सितंबर 2020 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 299.73 करोड़ रुपए रहा, जो सितंबर 2019 तिमाही में 129.84 करोड़ रुपए था। टोटल इनकम 45 फीसदी बढ़कर 18,458.25 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12,745.38 करोड़ रुपए था।

AUM 1,54,760 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,86,360 करोड़ पर पहुंचा

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसका नेट प्रीमियम इनकम 22 फीसदी बढ़कर 12,857.95 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 10,111.51 करोड़ रुपए था। असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 सितंबर 2020 को बढ़कर 1,86,360 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो 30 सितंबर 2019 को 1,54,760 करोड़ रुपए था। कंपनी के शेयर बीएसई पर 1.10 फीसदी उछलकर 778.75 रुपए पर बंद हुए।

महामारी के कारण 64.76 करोड़ रुपए का अतिरिक्त रिजर्व रखा

कंपनी ने कहा कि उसने कोरोनावायरस महामारी को लेकर अध्ययन किया है कि इसका उसके कारोबार पर क्या असर होगा। इसमें असेट वैल्युएशन, पॉलिसी लाइयबिलिटी और सॉल्वेंसी पर होने वाला असर भी शामिल है। कंपनी ने पॉलिसी लेवल लायबिलिटी के ऊपर कोरोनावायरस महामारी के कारण 64.76 करोड़ रुपए का अतिरिक्त रिजर्व रखा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ipl 2020, kkr Vs Kxip live Cricket Score match today News Updates In Hindi - Kkr Vs Kxip ipl 2020 Live Score: दो साल बाद आए अर्धशतक को मनदीप ने पिता को समर्पित किया

Mon Oct 26 , 2020
10:43 PM, 26-Oct-2020 17 ओवर के बाद KXIP का स्कोर: 136/1 मनदीप सिंह (55) और क्रिस गेल (50) Source link