हरियाणा से दिल्ली में बड़ी वारदात करने के आया शॉर्प शूटर हथियारों के साथ दबोचा

नई दिल्ली। दिल्ली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए एक अंतरराज्यीय कुख्यात बदमाश को बाहरी जिला स्पेशल स्टॉफ पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है। आरोपित नीरज बावानिया का करीबी शॉर्प शूटर है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बाकी नेटवर्क के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। आरोपित की पहचान राहुल के रूप में हुई है। उसके कब्जे से अवैध पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस बरामद किये हैं। आरोपी आधा दर्जन के करीब वारदातों को अंजाम दे चुका है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित राहुल हरी सिंह कॉलोनी, सुनारिया चौक रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। वह दिल्ली और एनसीआर में कई वारदातों में शामिल और वांछित नवीन का भांजा है। स्पेशल स्टॉफ को राहुल के बारे में जानकारी मिली। वह मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीआई कैंपस के पास स्कूटी से अपने साथियों से मिलने आएगा। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। उसके पास अवैध हथियार भी होंगे। इंस्पेक्टर अजमेर सिंह के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर नवीन मालिक हेड कांस्टेबल प्रदीप, विरेन्द्र कांंस्टेबल अमित और नरेन्द्र को आरोपित को पकड़़ऩे का जिम्मा सौंपा गया।

रात आठ बजे दो प्राईवेट कारों से पुलिस टीम मौके के लिए निकली। कैंपस से थोड़ा पहले दोनों कारों को रोककर आसपास की घेराबंदी की गई। कुछ पेड़ की आड़ में खड़े हो गए तो कुछ बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग करने लगे। जब राहुल को स्कूटी पर अकेला आते हुए देखा। उसको रोकने की कोशिश की। उसको सरेंडर करने की बात कही। अचानक राहुल ने पुलिस टीम पर पिस्टल तान दी। राहुल ने मौके पर से भागने की कोशिश की। कांस्टेबल नरेन्द्र ने राहुल को मौके पर दबोच लिया।

राजपार्क थाना पुलिस ने हरियाणा के जिला रोहतक का कुख्यात बदमाश और नीरज बवानिया गिरोह के शार्प शूपर को गिरफ्तार किया है। पकड़़े गए बदमाश की पहचान राहुल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 पिस्टल, 6 कारतूस और स्कूटी बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। राहुल को रिमांड पर लेकर पुलिस जानने की कोशिश कर रही है। वह किसके कहने पर यहां पर किससे मिलकर कौन सी बड़ी वारदात को अंजाम देता।

यह खबर भी पढ़े: उप्र : राज्यसभा के लिए बसपा उम्मीदवार रामजी गौतम ने परचा किया दाखिल, कहा जीत के प्रति आश्वस्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mandeep singh said after match- My father always used to tell me to remain not out in every game. | KXIP के ओपनर बोले- पापा कहते थे कि 100 बनाओ या 200, पर आउट मत होना

Tue Oct 27 , 2020
शारजाहएक घंटा पहले कॉपी लिंक मैच में फिफ्टी लगाने के बाद मनदीप सिंह ने अपने पिता को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया। IPL के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने लीग में अपनी 6वीं फिफ्टी लगाई। मैच […]