Follow These 5 Rules to Save Your WhatsApp Chats From Hacker | हैकर क्या कोई भी वॉट्सऐप चैट लीक नहीं कर सकेंगा, बस इन 5 बातों का रखना होगा ध्यान

नई दिल्ली25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • दिनभर ऐप पर की गई चैट्स को वॉट्सऐप रात में अपने क्लाउट स्टोरेज में सेव करता है
  • वॉट्सऐप चैट एन्क्रिप्टेड होती है लेकिन क्लाउड पर सेव हुआ कंटेंट एन्क्रिप्टेड नहीं होता

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी की बदौलत वॉट्सऐप को सबसे सुरक्षित मैसेजिंग प्लेटफॉर्म माना जाता है। बावजूद इसके कई बार चैट लीक या वायरल होने की खबरें सुनने को मिल जाती हैं। हाल ही में कुछ सेलिब्रिटी की वॉट्सऐप चैट वायरल हो गई थीं, जिसके बाद लोगों के मन में प्लेटफॉर्म की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए थे।

कम ही लोग जानते हैं कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स को कई तरह के सिक्योरिटी फीचर्स प्रदान करता है, ताकि अकाउंट सुरक्षित रखा जा सके। हालांकि, वॉट्सऐप यूजर्स को भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरत, ताकि चैट गलत हाथों में न लगे। चलिए जानते हैं कैसे….

1. क्लाउड बैकअप को डिसेबल करें

  • दिनभर में की गई चैट्स को वॉट्सऐप रात में अपने क्लाउट स्टोरेज में सेव करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, यदि यूजर वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करता है या किसी नए फोन में अकाउंट ओपन करता है, तो क्लाउड स्टोरेज से पुरानी चैट्स और मीडिया फाइल्स रिकवर कर सके।
  • गौर करने वाली बात यह है कि वॉट्सऐप चैट तो एन्क्रिप्टेड होती है लेकिन क्लाउड पर सेव हुआ कंटेंट एन्क्रिप्टेड नहीं होता। ऐसे में अगर यह किसी हैकर के हाथ में बैकअप का एक्सेस लग जाए तो आसानी से किसी दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप चैट का बैकअप लेकर, उन्हें आसानी से पढ़ सकता है।
  • अगर आपको यह चिंता सता रही है कि वॉट्सऐप चैट किसी गलत हाथों में न पड़ जाए, तो तुरंत ऑटोमैटिक क्लाउड ऑप्शन को डिसेबल कर दें। हालांकि, ऐसा करने के बाद यदि आप वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करते हैं, तो दोबारा ऐप इंस्टॉल करने पर पुरानी चैट रिकवर नहीं कर सकेंगे।
  • डिसेबल करने के लिए इन स्टेप्स फॉलो करें… WhatsApp Settings > Chats > Chat Backup > Back up to Google Drive option > select Never हालांकि, ऐसा करने के बाद यदि आप वॉट्सऐप अन-इंस्टॉल करते हैं, तो दोबारा ऐप इंस्टॉल करने पर पुरानी चैट रिकवर नहीं कर सकेंगे।

2. मैनुअल एन्क्रिप्शन चेक करें

  • वैसे तो वॉट्सऐप चैट एन्क्रिप्टेड होती है लेकिन इसे हम खुद भी चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए चैट ओपन कर नाम पर क्लिक करना होगा और उसके बाद एन्क्रिप्शन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • टैप करने के बाद एक पॉप-अप सामने आएगा, जिसमें QR कोड और नीचे 40 डिजिट दिखाई देंगे। ये सिक्योरिटी कोड होता है। यह वॉट्सऐप आइडेंटिटी होती है, जिसे दूसरे के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
  • अगर आपको सुनिश्चित करना है कि आपकी वॉट्सऐप चैट सुरक्षित है या नहीं, तो आप अपने फोन में दिखाई दे रहे कोड को दूसरे यूजर के कोड से वेरिफाई कर सकते हैं। अगर दोनों को एक समान कोड दिखाई दे रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है, आपकी चैट सुरक्षित है।

3. टू-स्टेप वैरिफिकेशन

  • टू-स्टेप वैरिफिकेशन से अकाउंट को और ज्यादा सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। अगर अपने ये फीचर एक्टिवेट कर रखा है, तो जब भी आप किसी अन्य डिवाइस पर अकाउंट ओपन करेंगे तो ये 6-डिजिट कोड मागेंगा, जो सिर्फ आपको पता होगा।
  • ऐसे में अगर किसी हैकर के हाथ में आपका नंबर या वॉट्सऐप अकाउंट की डिटेल लग भी जाए, तो भी वह वॉट्सऐप यूज नहीं कर पाएगा, क्योंकि इस्तेमाल करने के लिए उसे वहीं 6-डिजिट कोड की जरूरत होगी।
  • इसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें… Menu > Settings > Account > Two-step verification > Enable. इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस भी देना होगा, ताकि भूल जाने पर कोड दोबारा रिकवर किया जा सके।

4. एक्टिवेट फिंगरप्रिंट/ फेस-आईडी सिक्योरिटी

  • वॉट्सऐप बायोमैट्रिक सिक्योरिटी भी प्रदान करता है। यूजर अपने फिंगरप्रिंट या फेस-आईडी से वॉट्सऐप को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
  • एंड्रॉयड यूजर इसे एक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.. Settings > Accounts > Privacy > Fingerprint Unlock.
  • इसी तरह एपल यूजर फेस आईडी एक्टिवेट कर सकते हैं। इसका फायदा ये होगा कि अगर फोन गुम या चोरी हो जाता है या किसी गलत हाथ में पड़ जाता है, तो भी चैट सुरक्षित रहेंगी।

5. स्कैम में न फंसे

  • आखिरी लेकिन सबसे महत्वपूर्ण नियम- वॉट्सऐप ग्रुप पर आ रही किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे समझें क्लिक न करें। ये स्पाईवेयर हो सकता है, जो आपके फोन से निजी जानकारियां चुरा सकता है।
  • इसके अलावा किसी भी अनजान नंबर से इनबॉक्स में भेजी गई फाइल को डाउनलोड न करें। हालांकि, इससे सुरक्षित रहने के लिए भी वॉट्सऐप में फीचर उपलब्ध है।
  • इस फीचर की बदौलत बिना आपकी परमिशन कौन आपको ग्रुप में जोड़ सके और कौन न जोड़ सके, इसे तय किया जा सकता है।
  • ऐसा करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.. Settings > Account > Privacy > Groups > My Contacts. इसे फायदा यह होगा कि हर कोई आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ नहीं सकेगा।

ये भी पढ़ सकते हैं..

1. कोई चोरी-छिपे तो नहीं पढ़ रहा आपका वॉट्सऐप चैट, यह छोटी सी ट्रिक सामने ला देगी पूरी सच्चाई

2. अब फोन के वॉल्यूम बटन से स्क्रीनशॉट ले सकेंगे, टॉर्च और ऐप भी ओपन कर पाएंगे, बस फॉलो करनी होगी ये इंटरेस्टिंग ट्रिक

3. कहीं आपको धोखे में रखकर तो नहीं बेचा जा रहा चोरी का स्मार्टफोन; सिर्फ एक मैसेज सामने ला देगा पूरी सच्चाई, फॉलो करें ये आसान ट्रिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Three-Year-Old Boy Dies After Shooting Self During His Birthday Party In US

Tue Oct 27 , 2020
The boy was found with a gunshot wound to his chest: County Sheriff’s Department (Representational) Houston, US: A three-year-old Texas boy has died after shooting himself with a gun he found during his own birthday party, the police said Monday. The youngster was celebrating with family and friends on Saturday […]