IIT Admission 2020: This year, it is not necessary to have a minimum 75% score in 12th, Students will get admission only on the basis of JEE score | इस साल 12वीं में न्यूनतम 75% स्कोर होना जरूरी नहीं, अकेले जेईई – एडवांस क्वालिफाय करने पर ही मिल सकेगा एडमिशन, एमएचआरडी मिनिस्टर ने ट्वीट कर दी जानकारी

  • Hindi News
  • Career
  • IIT Admission 2020: This Year, It Is Not Necessary To Have A Minimum 75% Score In 12th, Students Will Get Admission Only On The Basis Of JEE Score

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • लॉकडाउन में पेपर कैंसल होने से 12वीं में स्टूडेंट्स के स्कोर पर विपरीत असर पड़ा है

देश भर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए 12वीं के न्यूनतम स्कोर की अनिवार्यता को एक साल के लिए खत्म कर दिया गया है। अब तक सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट को जेईई एडवांस में रैंक हासिल करने के साथ ही 12वीं में 75% स्कोर या फिर बोर्ड के टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य था। 

आरक्षित श्रेणी के स्टूड़ेंट्स के लिए भी आईआईटी में एडमिशन के लिए 12वीं में न्यूनतम 65% स्कोर या फिर टॉप 20 परसेंटाइल में शामिल होना अनिवार्य था। लेकिन, इस साल ऐसा नहीं होगा। सिर्फ जेईई- एडवांस के स्कोर पर ही स्टूडेंट्स को IIT में एडमिशन मिल सकेगा। एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। 

लॉकडाउन के चलते बिगड़ा स्टूडेंट्स का 12वीं का स्कोर

कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए  CBSE, CISE समेत कई स्टेट बोर्ड ने बचे हुए पेपर को रद्द करने का फैसला लिया था। इन पेपरों में इंटरनल असेसमेंट या पिछले प्रदर्शन पर ए‌वरेज मार्क्स जैसे अलग-अलग तरीकों के जरिए नंबर दिए गए थे। इस वजह से स्टूडेंट्स न सिर्फ स्कोर बिगड़ने को लेकर चिंतित थे। बल्कि इस बात की चिंता ज्यादा थी कि वे हायर एजुकेशन में प्रवेश के लिए 12वीं में न्यूनतम स्कोर वाली अनिवार्यता को पूरा कर भी पाएंगे या नहीं। अब आईआईटी के इस फैसले से इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स को खासी राहत मिलेगी। 

पिछले महीने जेआईसी की बैठक में हुआ था फैसला 

पिछले महीने हुई ज्वॉइंट इम्पलिमेंटेशन कमेटी (JIC) की बैठक में भी इस बात पर सहमति बन गई थी कि 2020 के लिए 12वीं के स्कोर वाली अनिवार्यता को खत्म किया जाना चाहिए। JIC सभी आईआईटी के जेईई चेयरपर्सन्स की एक संयुक्त कमेटी होती है। 

27 सितंबर को होगा जेईई एडवांस 

जेईई ( एडवांस) परीक्षा 27 सितंबर को होनी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते लगातार दूसरी बार इस परीक्षा को पोस्टपोन किया गया है।

एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक का ट्वीट

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रोशनी नडार मल्होत्रा: भारत की सबसे अमीर महिला अब बनीं HCL टेक की 'बॉस'

Fri Jul 17 , 2020
रोशनी नाडर मल्होत्रा एचसीएल कोर्पोरेशन की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ… Source link

You May Like