After CBSE, now UP board is also going to cut syllabus, suspense remains on which topic Yogi government will remove from syllabus | 10वीं – 12वीं के सिलेबस में 30% कटौती करेगा यूपी बोर्ड, एक देश एक शिक्षा प्रणाली की लाइन पर चल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ

  • Hindi News
  • Career
  • After CBSE, Now UP Board Is Also Going To Cut Syllabus, Suspense Remains On Which Topic Yogi Government Will Remove From Syllabus

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते दिनों CBSE द्वारा 9वीं से 12वीं के सिलेबस में कटौती के बाद अब UP Board भी 10वीं और 12वीं के सिलेबस का 30% हिस्सा कम करने जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का सिलेबस का फैसला कोविड-19 महामारी के चलते लिया गया है। 

ऑनलाइन होगा नया सेशन 

कोरोना वायरस के चलते उत्तरप्रदेश सरकार ने इस बार का एकेडमिक सेशन ऑनलाइन ही संचालित करने का फैसला लिया है। सरकार ने 15 जुलाई से ऑनलाइन सत्र शुरू करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं। लेकिन, कई स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए संसाधन नहीं हैं। इसलिए बोर्ड ने सिलेबस को कम करने का फैसला लिया है। 

30% कटौती के बाद बचा हुआ 70% सिलेबस तीन भागों में बंटेगा

पहला भाग : इसमें सिलेबस का वह हिस्सा होगा। जिसे ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा और स्वयंप्रभा चैनल के साथ ही यूपी दूरदर्शन पर भी प्रसारित किया जाएगा। 

दूसरा भाग : सिलेबस के दूसरे हिस्से को स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी के जरिए पूरा करेंगे। यानी इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस नहीं होंगी।

तीसरा भाग : तीसरे भाग के सिलेबस में वह टॉपिक होंगे। जिनपर स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट वर्क करना है। 

कौन-से टॉपिक हटेंगे,  इसपर अभी सस्पेंस

CBSE द्वारा सिलेबस के संविधान से जुड़े चैप्टर्स हटाने का खासा विरोध हुआ था। जिसके बाद एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक को ही सामने आकर कहना पड़ा था कि सिलेबस में कटौती सिर्फ इसी साल के लिए है। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि यूपी बोर्ड सिलेबस से कौन-से टॉपिक हटाए जाते हैं।

सीएम योगी कर चुके हैं एक देश में एक जैसी शिक्षा प्रणाली की बात 

11 दिसंबर, 2019 को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब यूपी सरकार और कन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘स्कूल समिट’ के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित कर रहे थे। तब उन्होंने देश भर में एक जैसी शिक्षा प्रणाली की बात कही थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि देश भर में जब एक जैसी शिक्षा प्रणाली होगी। तभी समानता आएगी।  

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SBI talent being rewarded beyond banking sector

Sat Jul 18 , 2020
Another SBI official, Hardayal Prasad on Thursday stepped down as the MD and CEO of SBI Cards. By Ankur Mishra The Reserve Bank of India may have taken note of the the role that the State Bank of India (SBI) played in the revival of troubled Yes Bank at the […]

You May Like