gold silver and dollar increased the wealth of investors but rupee and crude caused losses | पिछले एक महीने में गोल्ड, सिल्वर और डॉलर ने निवेशकों की संपत्ति बढ़ाई, लेकिन रुपए और क्रूड ने नुकसान पहुंचाया

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Silver And Dollar Increased The Wealth Of Investors But Rupee And Crude Caused Losses

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

क्रूड ऑयल फ्यूचर 11.17% गिरावट, रुपया डॉलर के मुकाबले 0.46% कमजोर हुआ, डॉलर इंडेक्स गत एक महीने में 0.04% मजबूत हुआ है

  • गोल्ड फ्यूचर में गत एक महीने में 366 रुपए प्रति 10 ग्राम या 0.73 फीसदी की तेजी आई
  • सिल्वर फ्यूचर गत एक महीने में 1,001 रुपए प्रति किलोग्राम या 1.67 फीसदी मजबूत हुआ

कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच गत एक महीने में क्रूड ऑयल फ्यूचर में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट आ गई। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले करीब आधा फीसदी कमजोर हो गया। जबकि डॉलर, गोल्ड और सिल्वर को सेफ हैवन का लाभ मिला। डॉलर 0.04 फीसदी, गोल्ड 0.73 फीसदी और सिल्वर 1.67 फीसदी मजबूत हुआ।

रुपया इस महीने के आखिर में डॉलर के मुकाबले 74.10 पर बंद हुआ

रुपया गत एक महीने में डॉलर के मुकाबले 0.46 फीसदी कमजोर हुआ। गुरुवार 29 अक्टूबर को यह डॉलर के मुकाबले 74.10 पर बंद हुआ। यह दो महीने का निचला स्तर है। शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद के अवसर पर फॉरेक्स और मनी मार्केट बंद थे। 30 सितंबर को रुपया 73.76 के स्तर पर बंद हुआ था।

इन्हें भी पढ़ सकते हैं

डॉलर इंडेक्स 93.88 पर बंद हुआ

डॉलर इंडेक्स गत एक महीने में 0.04 फीसदी मजबूत हुआ है। फाइनेंशियल मार्केट से संबंधित प्रमुख वेबसाइट मार्केटवाच के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार 30 अक्टूबर को डॉलर इंडेक्स 93.88 पर बंद हुआ। 30 सितंबर को डॉलर इंडेक्स 93.89 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स बताता है कि अमेरिका के 6 प्रमुख ट्रेडिंग पार्टनर्स की करेंसीज के मुकाबले डॉलर की क्या वैल्यू है। ये 6 करेंसीज हैं यूरो, स्विस फ्रैंक, जापानी येन, कनाडियन डॉलर, ब्रिटिश पाउंड और स्विडिश क्रोना। पिछले 52 सप्ताह में डॉलर इंडेक्स ने 91.75 का निचला और 102.99 का ऊपरी स्तर छुआ है।

गोल्ड का दिसंबर कांट्रैक्ट 50,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ

गोल्ड फ्यूचर में गत एक महीने में 366 रुपए प्रति 10 ग्राम या 0.73 फीसदी की तेजी आई है। प्रमुख घरेलू कमॉडिटी एक्सचेंज मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड का दिसंबर कांट्रैक्ट शुक्रवार 30 अक्टूबर को 0.83 फीसदी मजबूत होकर 50,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 30 सितंबर को यह 50,334 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

सिल्वर का दिसंबर कांट्रैक्ट 1.24% मजबूत होकर 60,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ

सिल्वर फ्यूचर गत एक महीने में 1,001 रुपए प्रति किलोग्राम या 1.67 फीसदी मजबूत हुआ। MCX पर सिल्वर का दिसंबर कांट्रैक्ट शुक्रवार 30 अक्टूबर को 1.24 फीसदी मजबूत होकर 60,920 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। 30 सितंबर को यह 59,919 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

ब्रेंट क्रूड एक महीने में 8.55% गिरकर 37.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ

क्रूड ऑयल फ्यूचर में गत एक महीने में 11.17% की गिरावट आई। एमसीएक्स पर क्रूड ऑयल का नवंबर कांट्रैक्ट शुक्रवार 30 अक्टूबर को 2.19 फीसदी गिरकर 2,639 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुआ। 30 सितंबर को यह 2,971 रुपए प्रति बैरल पर बंद हुआ था। इस दौरान प्रमुख इंटरनेशनल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में भी 8.55 फीसदी गिरावट आई। मार्केट्स इंसाइडर के मुताबिक ब्रेंट क्रूड शुक्रवार 30 अक्टूबर को 0.45 फीसदी गिरकर 37.45 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। 30 सितंबर को यह 40.95 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UK Surpasses 1 Million COVID-19 Cases

Sun Nov 1 , 2020
Death countclimbed by 326 to stand at 46,555 fatalities. (File) London: Britain has registered more than one million coronavirus cases during the global pandemic, with nearly 22,000 new infections reported in the last 24 hours, official figures showed Saturday. A total of 1,011,660 Covid-19 cases have now been recorded, while […]