Bihar Election 2020 Live Updates Pm Modi Address Rally In Chhapra Samastipur Motihari Bagha Nda Rjd Ljp Jdu – समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी- एक तरफ एनडीए गठबंधन तो दूसरी तरफ परिवार गठबंधन है

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना

Updated Sun, 01 Nov 2020 12:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

खास बातें

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लालू के गढ़ छपरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाली है। भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आप लोगों का प्यार कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी को जितनी गाली देनी है दे लीजिए लेकिन बिहार की जनता पर गुस्सा मत करिए। उन्होंने राहुल और तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार है और दूसरी तरफ डबल युवराज हैं। उनमें से एक जंगलराज के युवराज हैं। प्रधानमंत्री ने बिहार की माताओं से कहा कि आप चिंतामुक्त होकर छठ पूजा की तैयारी कीजिए दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। उन्होंने लालू-राबड़ी के राज की याद दिलाते हुए कहा कि पहले मां कहती थी कि घर के अंदर रहो बाहर लकड़सुंघवा घूम रहा है। पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के सच्चाई स्वीकार करने से भ्रम फैलाने वालों के चेहरे से नकाब हटा है। अब प्रधानमंत्री समस्तीपुर पहुंच गए हैं। जहां वे रैली को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद वे मोतिहारी और बगहा में एक रैली करेंगे। यहां पढ़ें इससे जुड़े अपडेट्स-

लाइव अपडेट

12:21 PM, 01-Nov-2020

एक तरफ एनडीए गठबंधन तो दूसरी तरफ पारिवारिक गठबंधन है

  • यहां जंगलराज के युवराज को तो आप देख ही रहे हैं। कांग्रेस का दायरा भी अब सिर्फ अपने परिवार तक ही सीमित होकर रह गया है।
  • आज देश में एक तरफ लोकतंत्र के लिए पूर्ण रूप से समर्पित, एनडीए का गठबंधन है। वहीं दूसरी तरफ अपने निहित स्वार्थ को समर्पित पारिवारिक गठबंधन हैं।
  • बिहार ने पूरे विश्व को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया है। बिहार की धरती से ही दुनिया में लोकतंत्र की कोपल निकली थी। जब जनता के हित में फैसले होते हैं, जब फैसलों में जनता की सहभागिता होती है, तभी लोकतंत्र भी मजबूत होता है।
  • जिसको आज अपना पक्का घर मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना से मुफ्त इलाज मिल रहा है। कोरोना काल में दीवाली-छठ पूजा तक जिनको मुफ्त राशन मिल रहा है। जो जरूरी सुविधाओं के लिए भटकने पर मजबूर थे। आज जिनके पास सरकार खुद पहुंच रही है, बिहार का ऐसा हर परिवार आज एनडीए की जीत का आधार बना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election 2020 Pm Modi In Chhapra Says Mother Dont Worry About Chhath Pooja Your Son Is Sitting In Delhi - बिहार की महिलाओं से बोले पीएम मोदी- मां तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है

Sun Nov 1 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छपरा Updated Sun, 01 Nov 2020 11:42 AM IST छठी मइया की पूजा करते श्रद्धालु – फोटो : अमर उजाला पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP