ICAI will release admit card for CA exam today, opt-out window will be open on November 7; Examination will be held from November 21 to December 14 | सीए परीक्षा के लिए आज एडमिट कार्ड जारी करेगा ICAI, 7 नवंबर को ओपन होगी ऑप्ट-आउट विंडो; 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • ICAI Will Release Admit Card For CA Exam Today, Opt out Window Will Be Open On November 7; Examination Will Be Held From November 21 To December 14

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) आज सीए की नवंबर में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल ईयर की परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट icai.org के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इंस्टीट्यूट 7 नवंबर को ऑप्ट-आउट विंडो भी खोलेगा। ऑप्ट-आउट के लिए कैंडिडेट्स www.icai.org के जरिए आवेदन करना होगा। परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर से 14 दिसंबर तक सिंगल शिफ्ट में कराया जाएगा।

8 दिसंबर से होगी फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा

फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित होगी। जबकि, फाइनल ईयर की परीक्षा 21 नवंबर से 6 दिसंबर तक होगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक चलेगी। यह परीक्षाएं एक शिफ्ट में आयोजित होगी, जो दोपहर 2 बजे से शुरू की जाएगी। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद जरूरी जानकारियां जैसे नाम, पता आदि चेक कर लें। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद विभाग की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिड कार्ड-

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाएं।
  • यहां एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
  • अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Google Meet Rolling Out Custom Background Feature for Desktop Users: How to Use | बैकग्राउंड को कस्टमाइज कर सकेंगे गूगल मीट के डेस्कटॉप यूजर, जानें पूरी प्रोसेस

Sun Nov 1 , 2020
Hindi News Tech auto Google Meet Rolling Out Custom Background Feature For Desktop Users: How To Use नई दिल्ली4 मिनट पहले कॉपी लिंक खुद की इमेज भी बैकग्राउंड पर लगा सकेंगे गूगल मीट डेस्कटॉप यूजर गूगल ने बताया- बैकग्राउंड बदलने से डिवाइस धीमा हो सकता है गूगल मीट ने एक […]

You May Like