भिलाई नगर। फेसबुक को माध्यम बनाकर भिलाई की 13 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अश्लील वीडियो एवं फोटो प्राप्त कर स्टाग्राम में वायरल करने वाले तमिलनाडु एवं बिहार के दो आरोपित को दुर्ग पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दुर्ग से भेजा गया पुलिस दल 25 अक्टूबर से चेन्नई में डेरा डाला था।
पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने रविवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि 13 वर्षीय किशोरी के द्वारा 14 अक्टूबर को नेवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपितों द्वारा फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर किशोरी का फोन नंबर प्राप्त कर लिया। नाबालिग को बहला-फुसलाकर अश्लील वीडियो एवं अश्लील फोटो प्राप्त किए इसके बाद पीड़िता को फोन पर प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता द्वारा फोन पर आरोपितों से बातचीत नहीं करने पर अश्लील वीडियो एवं फोटो को सोशल मीडिया व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम में वायरल कर दिया गया। जिस पर नेवई पुलिस के द्वारा अपराध आईटी एक्ट 12 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों की तलाश शुरू की गई। महिला संबंधी अपराधों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक एवं उप निरीक्षक धनीराम नारंगी के नेतृत्व में तमिलनाडु चेन्नई के लिए 25 अक्टूबर को टीम को रवाना किया गया।
फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा मोबाइल के उपयोग करता आरोपी गोपाल शर्मा की पतासाजी कर घेराबंदी कर चेन्नई से गिरफ्तार कर नेवई लाकर पूछताछ की गई। आरोपित द्वारा अपने दोस्त आरोपित उत्तम शर्मा निवासी बेगूसराय बिहार के साथ मिलकर पीड़िता का अश्लील फोटो एवं वीडियो प्राप्त कर वायरल करना को स्वीकार किया। घटना के बाद उत्तम शर्मा का तमिलनाडु से भागकर बिग बिहार बेगूसराय अपने घर चला जाना बताया। जिसपर पुलिस द्वारा तत्काल बेगूसराय बिहार जाकर आरोपित उत्तम शर्मा को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय बिहार राज्य से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर वापस नेवई लाकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: लव जिहाद की घटनाओं के पीछे मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी शामिल: नरेंद्र गिरी महाराज
यह खबर भी पढ़े: लव जिहाद को लेकर बोलीं साध्वी प्राची- लव जिहादियों को सरेआम फांसी दे सरकार