For the first time, women’s IPL will get title sponsor. Jio will bd the title sponsor for Women’s T20 Challenge. | पहली बार महिला IPL को मिला टाइटल स्पॉन्सर, जियो और BCCI के बीच करार

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वुमन्स टी-20 चैलेंज में सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे।

जियो (Jio) को वुमंस टी-20 चैलेंज के 2020 संस्करण का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रविवार को इसकी घोषणा की। जियो और BCCI की पार्टनरशिप को रिलायंस फाउंडेशन एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (RF ESA) का भी सपोर्ट होगा। यह एक ऐतिहासिक पार्टनरशिप है, क्योंकि पहली बार वुमंस मैचों के लिए किसी स्पॉन्सर ने साइन किया है।

महिलाओं को क्रिकेट जैसा प्रोफेशन चुनने में मिलेगी मदद: गांगुली

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह टूर्नामेंट कई युवा लड़कियों को प्रेरित कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘यहां के लोगों में एक उम्मीद जगेगी कि वे अपनी बेटियों को क्रिकेट जैसे प्रोफेशन में भी भेज सकते हैं। BCCI ने हमेशा वुमन्स क्रिकेट को आगे बढ़ाने पर फोकस किया है।’

जियो और RF ESA मजबूत पार्टनर साबित होंगे: जय शाह

वहीं, BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि जियो और RF ESA वुमन्स टी-20 चैलेंज के लिए एक मजबूत पार्टनर साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘हम वुमंस टैलेंट को डेवलप करने और उन्हें हर तरह से सपोर्ट करने के लिए एक प्रतिबद्ध हैं। हम इसके लिए एक मार्ग तैयार करना चाहते हैं, ताकि उन्हें बढ़ावा मिल सके।’

हमारे स्पोर्ट्स वुमन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा: नीता अंबानी

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, ‘महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ये BCCI द्वारा उठाया गया एक प्रोग्रेसिव कदम है। वुमन्स टी-20 चैलेंज करवाने के लिए मैं BCCI को बधाई देना चाहती हूं। मैं वुमन्स टी-20 चैलेंज को हर तरह से सपोर्ट करने को तैयार हूं। मुझे हमारे स्पोर्ट्स वुमन की क्षमताओं पर पूरा भरोसा है।’

बता दें कि वुमन्स टी-20 चैलेंज 3 टीमों के बीच खेला जाएगा। सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

महिलाओं के IPL के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। ट्रेलब्लाजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी।

वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 के लिए तीनों टीमें

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लाजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

banking ; bank holiday list ; Banks will be closed for 15 days in November, to avoid trouble, deal with your work by looking at the holiday list here | नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, परेशानी से बचने के लिए यहां हॉलिडे लिस्ट देखकर निपटा लें अपने काम

Mon Nov 2 , 2020
Hindi News Utility Banking ; Bank Holiday List ; Banks Will Be Closed For 15 Days In November, To Avoid Trouble, Deal With Your Work By Looking At The Holiday List Here नई दिल्ली10 घंटे पहले कॉपी लिंक नवंबर में 1, 8, 15 , 22 और 29 तारीख को कुल […]

You May Like