Facebook finally rolls out Dark Mode on Android for users worldwide | फेसबुक ने दुनियाभर में रोलआउट करना शुरू किया डार्क मोड फीचर, सभी एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जल्द ही लोगों को फेसबुक ऐप सेटिंग्स में यह ऑप्शन दिखेगा- कंपनी
  • वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर में पहले से ही डार्क मोड सपोर्ट उपलब्ध है

फेसबुक ने आखिरकार एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए व्यापक रूप से डार्क मोड को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी के स्कोप-पर्सन ने पुष्टि की कि इस फीचर को वैश्विक स्तर पर रोल आउट किया जा रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के स्पोक-पर्सन ने बताया गया है, “हम जानते हैं कि लोग डार्क मोड के लिए पूछ रहे हैं, और अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जल्द ही लोगों को अपनी फेसबुक ऐप सेटिंग्स में यह ऑप्शन दिखना शुरू हो जाएगा। वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर में पहले से ही डार्क मोड सपोर्ट उपलब्ध है।

पूरी तरह से ब्लैक नहीं होगी इंटरफेस

  • इंस्टाग्राम और मैसेंजर की तरह फेसबुक का डार्क मोड इंटरफेस पूरी तरह से ब्लैक नहीं होगा बल्कि लोगो और आइकन के लिए व्हाइट एक्सेंट्स के साथ इसमें एक ग्रेस्केल डिजाइन मिलेगा। फेसबुक ने काफी धीमी रफ्तार से अपने सभी ऐप्स के लिए डार्क मोड सपोर्ट देने शुरू किया।
  • मई में, फेसबुक ने सभी यूजर्स के लिए अपने संशोधित और इमर्सिव डेस्कटॉप ऐप पर डार्क मोड को रोलआउट किया था। डार्क मोड यूजर्स को लोअर ब्राइटनेस के साथ कंटेंट देखने की अनुमति देता है, साथ ही कम रोशनी में उपयोग के लिए स्क्रीन की चमक को भी कम करता है।
  • सबसे पहले अप्रैल में रिपोर्ट आई थी कि फेसबुक आईओएस और आईपैड पर मेन प्लेटफॉर्म के लिए डार्क मोड को डेवलप और डिजाइन करने के तैयारी कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Election | according to a poll those who did not vote in 2016, this time with Biden. | 2016 में जिन्होंने वोट नहीं दिया था, वे इस बार बाइडेन के साथ, चार मुख्य स्टेट में दिलाई बढ़त

Mon Nov 2 , 2020
वॉशिंगटन3 घंटे पहले कॉपी लिंक अमेरिका के 4 सबसे अहम प्रेसिडेंशियल स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकल गए हैं। न्यू यॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के सर्वे में सामने आया है कि बाइडेन को उन वोटर्स से ताकत मिली है, जिन्होंने […]