न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवान
Updated Mon, 02 Nov 2020 10:02 AM IST
बिहार चुनाव 2020: पुष्पम प्रिया चौधरी (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
जानकारी के अनुसार असामाजिक तत्वों ने उनके ऊपर केमिकल वाली स्याही फेंकी। स्याही के कुछ छींटे उनकी आंख में चले गए। इसके बाद उन्हें चिकित्सकीय सहायता लेनी पड़ी। उन्होंने स्थानीय थाने में घटना को लेकर शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
वहीं अपने उम्मीदवार पर हुए हमले से नाराज पार्टी अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल स्याही से हमला हुआ है, जिससे उनकी आंख की कॉर्निया जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। सभी प्रत्याशियों से अनुरोध है कि आप सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं। घबराएं नहीं, डट कर मुकाबला करें और जीतें।’
सिवान से हमारे प्रत्याशी डॉ रामेश्वर कुमार जी पर आज शाम केमिकल इंक से हमला हुआ, उनकी कॉर्निया क्षतिग्रस्त हो गई। जंगलराज 2.0 का यही सुशासन है। प्रत्याशी सतर्क रहें, ये डरे हुए लोग हैं और आपको जीत से रोकने के लिए किसी स्तर पर गिर सकते हैं। घबराएँ नहीं, डट कर मुक़ाबला करें, जीतें। pic.twitter.com/Ipd5wXZr9l
— Pushpam Priya Choudhary (@pushpampc13) November 1, 2020
बता दें कि प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह सिवान के मशहूर डॉक्टरों में से एक हैं। वे श्री साईं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के निदेशक भी हैं। उन्हें प्लूरल्स पार्टी ने सिवान सदर विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है।