Delhi University released the datesheet of graduation level examinations under the Open Book Exam | 10 से 31 अगस्त के बीच होगी ग्रेजुएशन के 25 कोर्सेस की परीक्षाएं, इस बार जो स्टूडेंट एग्जाम नहीं दे पाएंगे उन्हें एक और मौका मिलेगा

  • Hindi News
  • Career
  • Delhi University Released The Datesheet Of Graduation Level Examinations Under The Open Book Exam

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी ( डीयू) ने अगले महीने होने जा रही ग्रेजुएशन की परीक्षाओं का शेड्यूल यानी डेटशीट जारी कर दी है। इसके मुताबिक ग्रेजुएशन की परीक्षाएं 10 अगस्त से 31 अगस्त के बीच होंगी। कोवि़ड-19 महामारी के चलते इस बार डीयू सिर्फ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स की परीक्षा करा रही है। यह परीक्षाएं भी ओपन बुक पैटर्न पर होंगी। 

दिल्ली हाईकोर्ट के ओपन बुक एग्जाम पर आए आदेश के बाद डीयू ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि गुरुवार को डेटशीट जारी कर दी जाएगी। अभी सिर्फ ग्रेजुएशन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी जारी किया गया है। पीजी परीक्षाओं की डेटशीट 22 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड होगी।  

 

चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के प्रमुख कोर्सेस का शेड्यूल 

बीए (ऑनर्स) सेमेस्टर -6 10 – 23 अगस्त, 2020 
बीएससी (ऑनर्स)  सेमेस्टर -6  10 – 23 अगस्त, 2020 
बीएससी (मैथेमैटिकल साइंस) सेमेस्टर -6  10 – 25 अगस्त, 2020 
बीएससी (प्रोग्राम)  सेमेस्टर -6  10- 29 अगस्त, 2020 
बीकॉम, सेमेस्टर -6  10 – 24 अगस्त, 2020 
बीए ( प्रोग्राम) सेमेस्टर -6  10 – 26 अगस्त, 2020 
बीकॉम ( ऑनर्स) सेमेस्टर -6  10- 22 अगस्त, 2020 

परीक्षा में शामिल ना होने वाले छात्रों को मिलेगा एक और मौका

जो स्टूडेंट्स किसी कारणवण 10 अगस्त को शुरू होने जा रही परीक्षाएं नहीं दे पाएंगे। उन्हें एक और अवसर दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन या दोनों ही माध्यम से परीक्षाओं का एक एडिशनल चरण आयोजित करने का फैसला लिया गया है। कोरोना के कारण बने हालातों के मद्देनजर स्टूडेंट्स को एक और मौका दिया जा रहा है। 

पहले आवेदन कर चुके छात्रों को दोबोरा नहीं भरना होगा फॉर्म

जो स्टूडेंट्स पहले ही ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं। उन्हें दोबारा ऑनलाइन फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। लेकिन, जो स्टूडेंट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। उन्हें डीयू ने एक और मौका दिया है। यह छात्र 24 जुलाई से पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

एग्जाम की प्रोसेस समझाने के लिए 29 जुलाई से शुरू होगा मॉक टेस्ट 

स्टूडेंट ओपन बुक एग्जाम की प्रोसेस से फेमिलियर हो जाएंं। इसके लिए दो चरणों में मॉक टेस्ट भी कराए जाएगे। मॉक टेस्ट का पहला चरण 27 जुलाई से 29 जुलाई को होगा। वहीं दूसरे चरण के मॉक टेस्ट 1 अगस्त से 4 अगस्त के बीच होंगे।

यहां से चेक करें एग्जाम का शेड्यूल 

डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर ग्रेजुएशन के हर कोर्स का अलग शेड्यूल दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर आप डेटशीट देख सकते हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत में 10 अरब डॉलर का इनवेस्‍टमेंट करेगा Google, कही यह बात...

Sat Jul 18 , 2020
गूगल के मुताबिक, यह अहम कदम निवेश गंतव्य के रूप में भारत के खुलेपन और आकर्षण… Source link

You May Like